Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
21 Apr 2024 · 4 min read

मंत्र की ताकत

एक व्यापारी बड़ा धार्मिक था। व्यापारी धन संपदा से संपन्न भी था। एक बार उसने अपने घर पर पूजा रखी और पूरे शहर को न्यौता दिया।

पूजा पाठ के लिए अयोध्या से एक विद्वान शास्त्री जी को बुलाया गया और खान पान की व्यवस्था के लिए शुद्ध घी के भोजन की व्यवस्था की गई।

शुद्ध देसी घी के व्यंजन बनाने के लिये एक महिला जो पास के गांव में रहती थी उसको पूरी जिम्मेदारी सुपुर्द कर दी गई।

शास्त्री जी कथा आरंभ करते हैं , गायत्री मंत्र का जाप करते हैं और उसकी महिमा बताते हैं। उसके बाद हवन पाठ इत्यादि होता है।

पूजा में भाग लेने के लिये हजारों की संख्या में लोग आने लगे। और पूजा के बाद सभी लोगों को शुद्ध घी का भोजन कराया जाता था। ये सिलसिला रोज़ चलता था।

भोज्य प्रसाद बनाने वाली महिला बड़ी कुशल थी। वो अपना काम करके बीच – बीच में कथा भी सुन लिया करती थी।

रोज की तरह आज भी शास्त्री जी ने गायत्री मंत्र का जाप किया और उसकी महिमा का बखान करते हुए बोले कि..

इस महामंत्र को यदि पूरे मन से एकाग्रचित होकर किया जाये तो यह मंत्र आपको भव सागर से पार भी ले जा सकता है ! इस मंत्र के प्रभाव से इंसान जन्म मरण के झंझटों से मुक्त हो सकता है।

कार्यक्रम करते – करते कथा का अंतिम दिन आ गया। वह महिला उस दिन समय से पहले आ गई और शास्त्री जी के पास पहुंची। महिला ने शास्त्री जी को प्रणाम किया और बोली कि शास्त्री जी आपसे एक निवेदन है ।”

शास्त्री जी उसे पहचानते थे। उन्होंने उसे चौके में खाना बनाते हुये देखा था। वो बोले कहो क्या कहना चाहती हो ।”

वो थोड़ा सकुचाते हुये बोली – शास्त्री जी मैं एक गरीब महिला हूँ और पड़ोस के गांव में रहती हूँ। मेरी इच्छा है कि आज का भोजन आप मेरी झोपड़ी में करें ।”

व्यापारी भी वहीं था। वो थोड़ा क्रोधित हुआ, बोलने को हुआ लेकिन तभी शास्त्री जी ने बीच में उन्हें रोकते हुये उसका निमंत्रण स्वीकार कर लिया और बोले आप तो अन्नपूर्णा हैं। आपने इतने दिनों तक हम सभी को स्वादिष्ट भोजन करवाया। मैं आपका आमंत्रण स्वीकार करता हूं। मैं आपके साथ कथा के बाद चलूंगा।”

वो महिला प्रसन्न हो गई और काम में व्यस्त हो गई।

कथा खत्म हुई और वो शास्त्री जी के समक्ष पहुंच गई। वायदे के अनुसार शास्त्री जी उस महिला के साथ चल पड़े। जब शास्त्री जी गांव की सीमा पर पहुंचे तो देखा कि सामने नदी है।

शास्त्री जी ठिठककर रुक गये। बारिश का मौसम होने के कारण नदी उफान पर थी। कहीं कोई नाव भी नहीं दिख रही थी ।

शास्त्री जी को रुकता देख महिला ने अपने वस्त्रों को ठीक से अपने शरीर पर लपेट लिया। इससे पहले कि शास्त्री जी कुछ समझ पाते , उसने शास्त्री जी का हाथ थामकर नदी में छलांग लगा दी।

और जोर जोर से ऊँ भूर्भुवः स्वः , ऊँ भूर्भुवः स्वः बोलने लगी और एक हाथ से तैरते हुये कुछ ही क्षणों में उफनती नदी की तेज़ धारा को पार कर दूसरे किनारे पहुंच गई।

शास्त्री जी पूरे भीग गये और क्रोध में बोले – मूर्ख औरत ये क्या पागलपन था। अगर डूब जाते तो…।”

महिला बड़े आत्मविश्वास से बोली कि शास्त्री जी डूब कैसे जाते । आपका बताया मंत्र जो साथ था ।

महिला ने शास्त्री जी को बताया कि मैं तो पिछले दस दिनों से इसी तरह नदी पार करके आती और जाती हूँ ।

शास्त्री जी बोले क्या मतलब ?”

महिला बोली कि आपने ही तो कहा था कि इस मंत्र से भव सागर पार किया जा सकता है ।

लेकिन इसके कठिन शब्द मुझसे याद नहीं हुये। बस मुझे ऊँ भूर्भुवः स्वः याद रह गया। तो मैंने सोचा “भव सागर” तो निश्चय ही बहुत विशाल होगा जिसे इस मंत्र से पार किया जा सकता है , तो क्या इस आधे मंत्र से छोटी सी नदी पार नहीं होगी ?

और मैंने पूरी एकाग्रता से इसका जाप करते हुये नदी सही सलामत पार कर ली। बस फिर क्या था।

मैंने रोज के 20 रूपये इसी तरह बचाये और बचाये गये पैसों से आपके लिए अपने घर में आज की रसोई तैयार की ।”

शास्त्री जी का क्रोध व झुंझलाहट अब तक समाप्त हो चुकी थी। शास्त्री जी उसकी बात सुनकर किंकर्तव्यविमूढ़ थे। उनकी आँखों में आंसू आ गये और वे बोले… ।

माँ मैंने अनगिनत बार इस मंत्र का जाप किया और इसकी महिमा बतलाई। पर तेरे विश्वास के आगे सब बेसबब रहा ।”

“इस मंत्र का जाप जितनी श्रद्धा से तूने किया उसके आगे मैं नतमस्तक हूँ। तू धन्य है ! इतना कहकर उन्होंने उस महिला के चरण स्पर्श किये।

उस महिला को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। वो खड़ी की खड़ी रह गई। शास्त्री भाव विभोर से आगे बढ़ गये और बोले मां “भोजन नहीं कराओगी , बहुत भूख लगी है ।”

Language: Hindi
1 Like · 18 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
छोड़ने वाले तो एक क्षण में छोड़ जाते हैं।
छोड़ने वाले तो एक क्षण में छोड़ जाते हैं।
लक्ष्मी सिंह
इंद्रधनुष
इंद्रधनुष
Dr Parveen Thakur
#मुक्तक-
#मुक्तक-
*Author प्रणय प्रभात*
लोग जाम पीना सीखते हैं
लोग जाम पीना सीखते हैं
Satish Srijan
तेरे इंतज़ार में
तेरे इंतज़ार में
Surinder blackpen
खोदकर इक शहर देखो लाश जंगल की मिलेगी
खोदकर इक शहर देखो लाश जंगल की मिलेगी
Johnny Ahmed 'क़ैस'
तुमसे मैं प्यार करता हूँ
तुमसे मैं प्यार करता हूँ
gurudeenverma198
एहसास दे मुझे
एहसास दे मुझे
Dr fauzia Naseem shad
*मंज़िल पथिक और माध्यम*
*मंज़िल पथिक और माध्यम*
Lokesh Singh
जब तक दुख मिलता रहे,तब तक जिंदा आप।
जब तक दुख मिलता रहे,तब तक जिंदा आप।
Manoj Mahato
देवतुल्य है भाई मेरा
देवतुल्य है भाई मेरा
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
* विजयदशमी *
* विजयदशमी *
surenderpal vaidya
सिर घमंडी का नीचे झुका रह गया।
सिर घमंडी का नीचे झुका रह गया।
सत्य कुमार प्रेमी
3323.⚘ *पूर्णिका* ⚘
3323.⚘ *पूर्णिका* ⚘
Dr.Khedu Bharti
#Dr Arun Kumar shastri
#Dr Arun Kumar shastri
DR ARUN KUMAR SHASTRI
ତାଙ୍କଠାରୁ ଅଧିକ
ତାଙ୍କଠାରୁ ଅଧିକ
Otteri Selvakumar
आचार्य शुक्ल के उच्च काव्य-लक्षण
आचार्य शुक्ल के उच्च काव्य-लक्षण
कवि रमेशराज
थोथा चना
थोथा चना
Dr MusafiR BaithA
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
साहित्य गौरव
भले ही भारतीय मानवता पार्टी हमने बनाया है और इसका संस्थापक स
भले ही भारतीय मानवता पार्टी हमने बनाया है और इसका संस्थापक स
Dr. Man Mohan Krishna
बहुत दिनों के बाद उनसे मुलाकात हुई।
बहुत दिनों के बाद उनसे मुलाकात हुई।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
गं गणपत्ये! माँ कमले!
गं गणपत्ये! माँ कमले!
डॉ. श्री रमण 'श्रीपद्'
सत्य से सबका परिचय कराएं आओ कुछ ऐसा करें
सत्य से सबका परिचय कराएं आओ कुछ ऐसा करें
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
मेरी हैसियत
मेरी हैसियत
आर एस आघात
*शादी की जो आयु थी, अब पढ़ने की आयु (कुंडलिया)*
*शादी की जो आयु थी, अब पढ़ने की आयु (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
डिजिटलीकरण
डिजिटलीकरण
Seema gupta,Alwar
5 किलो मुफ्त के राशन का थैला हाथ में लेकर खुद को विश्वगुरु क
5 किलो मुफ्त के राशन का थैला हाथ में लेकर खुद को विश्वगुरु क
शेखर सिंह
ऐ मां वो गुज़रा जमाना याद आता है।
ऐ मां वो गुज़रा जमाना याद आता है।
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
घर से बेघर
घर से बेघर
Punam Pande
चलना, लड़खड़ाना, गिरना, सम्हलना सब सफर के आयाम है।
चलना, लड़खड़ाना, गिरना, सम्हलना सब सफर के आयाम है।
Sanjay ' शून्य'
Loading...