आपके नाम गुलाब भेजा है
सनम आपके नाम गुलाब भेजा है, तनहा शायर ने सलाम भेजा है,
कबूल करोगे तो दिल से लगा लेंगे, इंकार करोगे तो दिल में जला देंगे,
राख़ की तरह उदा देंगे हवा में, पहला खत तुम्हरे नाम भेजा है,
सनम आपके नाम गुलाब भेजा है, तनहा शायर ने सलाम भेजा है,
मेरे प्यार को थोड़ा रंग देना, गुलाबी होठो को नज़र का साथ देना,
मेरे पास अहसास देना, कुछ ना दो तो तोड़ी प्यास देना,
सनम आपके नाम गुलाब भेजा है, तनहा शायर ने सलाम भेजा है,
प्यार बेहतर यादो को तन्हाई, तुम अपने दिल से लगा लेना,
मिल जाये जो सुखी परछाई, तुम उसको कदमो से हटा देना,