Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
18 Feb 2023 · 7 min read

सार छंद / छन्न पकैया गीत

सार छंद. ‌(छन्न पकैया गीत )
सार छंद गीतात्मक मात्रिक छंद हैं , इसका एक रूप छन्न पकैया गीत भी हैं
( छन्न पकैया में प्रथम चरण एक तरह से गीत छंद की टेक हुआं करती है )

प्रथम चरण की मात्राए चौपाई की तरह १६ , दूसरे चरण की मात्रा १२ होती है. अर्थात, १६-१२ पर यति होती है

पदों के दोनों चरणान्त -२२ या २११ या ११२ या ११११) से होते हैं.

किन्तु गेयता के हिसाब से २२ से हुआ चरणान्त अच्छा रहता है

पदों के किसी चरणान्त में तगण (२२१), रगण (२१२), जगण ( १२१) वर्जित हैं

सार छंद 16-12 (यति व चरणांत चौकल )

सार छंद में गति चौपाई , सौलह पर यति जानो‌ |
इसके आगे बारह मात्रा , चौकल की‌ लय मानो |
कलन जहाँ पर चाल मिलाएं, गेय छंद तब प्यारा |
दीर्घ -दीर्घ से चरण समापन , दिखे छंद तब न्यारा ||

गीत. लिखो तुम छन्न पकैया, सृजन गीतिका प्यारी |
छंद- गीत-मुक्तक भी लिखना , कलम चलाना न्यारी ||
पद भी इसमे लिख सकते है , छंद लगे यह न्यारा |
सार छंद में सार लिखो तुम , कहना यही हमारा ||√

सुभाष सिंघई

चार चरण में सार छंद

जहाँ कहीं चुुप रहना होता , लोग वहीं पर‌ बोलें |
नहीं जहाँ पर जाना सबको,आसपास ही डोलें ||
करे सियासत अवसर की सब,बंद पोटली‌‌ खोलें |
बात बढ़ाने के चक्कर में , लोग धूल को‌ तोलें ||

खामोश समय जब हो जाता , लोग बदलना जाने |
खूब ‌नाचती खाली बोतल, गाती मन. के गाने ||
रखें आरजू हम भी कितनी , अब उनको अपनाने |
मौसम का परिवर्तन होता , मिलते अजब तराने ||

दूर सदा जो फितरत रखते , नहीं पनपने देते |
वही एक दिन घायल होकर , दिल में नफरत सेते ||
भरी बदलियाँ जहाँ बरसती , वही बीज हम बोते |
पर कटुता के बृक्ष जहाँ है , वहाँ प्यार को‌ खोते ||
======

अब यही सार छंद में मुक्तक

जहाँ कहीं चुुप रहना होता , लोग वहीं पर‌ बोलें |
नहीं जहाँ पर जाना सबको ,आसपास ही डोलें |
करे सियासत अवसर की सब,नहीं भरोसा यारो ~
बात बढ़ाने के चक्कर में , लोग धूल को‌ तोलें |

खामोश समय जब हो जाता , लोग बदलना जाने |
खूब ‌नाचती खाली बोतल, गाती मन. के गाने |
रखें आरजू हम भी कितनी , दुवां बनाए दूरी ~
मौसम का परिवर्तन होता , मिलते अजब तराने |

दूर सदा जो फितरत रखते , नहीं पनपने देते |
वही एक दिन घायल होकर , दिल में नफरत सेते ||
भरी बदलियाँ जहाँ बरसती ,वही बीज हम बोते ~
पर कटुता के बृक्ष जहाँ है , नहीं प्यार को‌ लेते‌ |
=========

अब सार छंद में गीतिका

खामोश समय जब हो जाता , लोग बदल कर जाने |
खूब ‌नाचती खाली बोतल, गाती आकर. गाने ||

जहाँ कहीं चुुप रहना होता , लोग वहीं पर‌ बोलें ,
नहीं जहाँ पर जाना सबको , बिखरे जलकर दाने |

करे सियासत अवसर की सब,बंद पोटली‌‌ खोलें ,
बात बढ़ाने के चक्कर में , धूल डालकर छानें |

मौसम का परिवर्तन होता , करते‌ उल्टी बातें ,
रखें आरजू हम भी कितनी , जिसको तत्पर माने |

दूर सदा जो फितरत रखते , नहीं पनपने देते ,
देख उसूलों की वह लगते , क्यो जाकर अपनाने |

भरी बदलियाँ जहाँ बरसती , वही बीज हम बोते ,
पर कटुता के बृक्ष जहाँ है , उगे वहाँ पर दाने |
======
—————————-
मेरा एक – सार छंद में (छन्न पकैया) गीत

धत् तेरे की – धत् तेरे की , उनकी गज़ब कहानी |
चुगली करके कहते सबसे , मै बोलूँ सच वानी ||
धत् तेरे की ||

धत् तेरे की – धत् तेरे की , उनकी‌ कैसी बोली |
मुख से बोली छूटती , जैसे चलती गोली ||
धत् तेरे‌ की ,

धत्‌ तेरे की – धत् तेरे की , कैसे- कैसे नेता |
देता कहता है जो खुद‌ को ,सबको लगता लेता ||
धत् तेरे की ,

धत् तेरे की – धत् तेरे की , नेता जी की पूजा |
जो जनता को पीछे मारे , तेज नुकीला सूजा ||
धत् तेरे की ,

धत् तेरे की – धत् तेरे की, जो जनता के आलम |
दाग लगाकर देते रहते , दोनों हाथों मरहम ||
धत्‌ तेरे की ,
~~~~~~~~~~~
मेरा दूसरा -सार छंद (छन्न पकैया) गीत-

गोरी कहती -गोरी कहती , मै अलबेली नारी |
चंदा सूरज मेरे प्रीतम , जिन पर मै बलिहारी ||
गोरी कहती -गोरी कहती ,

गोरी कहती- गोरी कहती , जो मेरे है साजन |
फूल खिलाते सुंदर-सुंदर , मेरे मन के आंगन ||
गोरी कहती -गोरी कहती ,

गोरी कहती- गोरी कहती , चंदा गाता गाना |
मेरे ही गालो पर खुद तिल, आ बैठा दीवाना ||
गोरी कहती – गोरी कहती ,

गोरी कहती-गोरी कहती नथनी का यह मोती |
मेरी सुंदरता से आई, इस पर जगमग ज्योति ||
गोरी‌ कहती – गोरी कहती ,

गोरी कहती-गोरी कहती , काजल की यह रेखा |
तीर धनुष पर चढ़ता जानो,जग ने यह सब देखा ||
गोरी कहती – गोरी कहती ,
~~~~~~~~~

( सार छंद 16- 12) गीत (यति और चरणांत चौकल )
चयनित विषय – पनिहारिन
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

पनिहारिन के परिधानों को , आकर पवन झुलाए |
नीर कलश से छलके बाहर, तन पर गिर मुस्काए ||

पनिहारिन पगडंडी चलती , घूँघट से शशि झाँके |
सूरज अलपक देख रहा है , मोल स्वर्ण से आँके ||
रजत चमक भी लज्जित लगती , हीरा भी शरमाए |
नीर कलश से छलके बाहर, तन पर गिर मुस्काए ||

नैन कोर हैं तीर धनुष-से , घायल करनें तीखे |
रंग गुलाबी गालों को लख, अब गुलाब कुछ सीखे‌ ||
केशों की लट बदली लगती , जब भी बाहर आए |
नीर कलश से छलके बाहर, तन पर गिर मुस्काए ||

कली केतकी लगे नासिका , लगते कर्ण चमेली |
श्याम वर्ण की भौहें लगती, कलियाँ नईं नवेली ||
दंत लगें मोती के दाने ,ओष्ठ जिधर खुल जाए |
नीर कलश से छलके बाहर,तन पर गिर मुस्काए ||

सुभाष सिंघई ,जतारा ( टीकमगढ़) म०प्र०( बुंदेलखंड) ✍️

~~~~~~~

सार छंद , ( छन्न पकैया )गीत

उनका सुनते- उनका सुनते , रखते बड़ा खजाना |
ड़ेड टाँग की मुर्गी जैसा , अपना गाते गाना‌ ||
उनका सुनते ~

उनका सुनते – उनका‌ सुनते‌, गली – गली में हल्ला |
काम निकाले अपना पहले , फिर झाड़े वह पल्ला ||
उनका सुनते ~

उनका सुनते -उनका सुनते‌, वह सबके है‌ नन्ना |
रखते अपने पास सदा है , वस बातों का भन्ना ||
उनका सुनते ~

उनका सुनते – उनका सुनते , सबसे बड़े खिलाड़ी |
पर मौके पर देखा उनको , निकले बड़े अनाड़ी‌ ‌||
उनका सुनते ~

उनका सुनते – उनका सुनते , टेड़ा पढ़ा पहाड़ा |
आठ कहे वह दो का दूना , पाँसा फेकें आड़ा ||
उनका सुनते ~ √

सुभाष सिंघई
~~~~~~~~~~~
सार छंद ( छन्न पकै़या गीत )

सौन चिरैया – सौन चिरैया , दिखे गाँव की‌ गोरी‌ |
दिखते‌ उसके नयन कटीले , अलबेली है छोरी |
सौन चिरैया – सौन चिरैया ~

सौन चिरैया – सौन चिरैया , गोरी‌ से सब बोलें |
बूड़े से बच्चे तक देखे , आस पास ही‌ डोलें ||
सौन चिरैया – सौन चिरैया ~

सौन चिरैया – सौन चिरैया , मीठी उसकी बोली |
गोरी चर्चित चढ़ी जुबाँ पर , सबको है हमजोली ||
सौन चिरैया – सौन चिरैया ~

सौन चिरैया – सौन चिरैया , छूटें हँसी फुहारें |
गोरी की गुण गाथा गाती , गाँव गली दीवारे ||
सौन चिरैया – सौन चिरैया ~

सौन चिरैया – सौन चिरैया , गोरी की‌ सुन बातें |
सबको सपनों में आती है , मधुम़य लगती रातें ||
सौन चिरैया – सौन चिरैया ~

सुभाष सिंघई
~~~~~~~~~

सार छंद में छन्न पकैया गीत

गंगा मैया – गंगा मैया , सबका तारण करती |
लोग गंदगी डाले उसमें , देखें उसे‌ सिसकती ||
गंगा मैया – गंगा मैया ~

गंगा मैया -गंगा‌ मैया , मोक्ष दायनी जाने |
फिर भी‌ उसमे डाले नाले , बात न कोई माने ||
गंगा मैया – गंगा मैया ~

गंगा मैया – गंगा मैया , करती पावन‌‌ सबको |
छेड़छाड़ मैया से करते , शर्म न आती हमको ||
गंगा मैया -गंगा मैया ~

गंगा मैया – गंगा मैया , कष्ट झेलती रहती |
बहती रहती पीड़ा लेकर, नहीं किसी से कहती ||
गंगा मैया -गंगा मैया ~

गंगा मैया – गंगा मैया , देख रही सरकारें |
वादे उसको‌ मिलते रहते , देगें तुम्हें ‌‌ ‌बहारें ||
गंगा मैया – गंगा मैया ~

सार छंद , छन्न पकैया गीत , 16 – 12 यति व चरणांत चौकल

गोरी हँसती – गोरी हँसती , गड्ढे गालों पर है |
सिर से लट बहती सी लगती, मानो यह निर्झर है ||
गोरी हँसती – गोरी हँसती ~

गोरी हँसती – गोरी हँसती ,बस हम इतना माने |
दंत चमककर सुषमा देते , ज्यों अनार. के दाने ||
गोरी हँसती – गोरी हँसती ~

गोरी हँसती – गोरी हँसती , मुख से निकले बोली |
बहती तब रसधार सुहानी , खुश्बू चंदन. रोली ||
गोरी हँसती – गोरी हँसती ~

गोरी हँसती – गोरी हँसती , हिलती उसकी भौहें |
मोर नाचता जब भी वन में , ऐसी हमको सौहें ||
गोरी हँसती – गोरी हँसती ~

गोरी हँसती – गोरी हँसती , लगती है मन भावन |
ग्रीष्म ऋतु में जैसे आया , उमड़ जमी पर सावन ||
गोरी हँसती – गोरी हँसती~

सुभाष सिंघई जतारा ( टीकमगढ) म०प्र०
~~~~~~~~~~~~~~~~

विभावना अलंकार में सार छंद

कागा को सम्मान मिला‌ है, हंस मिला है रोता |
गर्दभ कुर्सी पर बैठा है , पंछी बोझा ढोता ||

मोर छात्र अब कहलाता है , गधा नृत्य सिखलाता |
दानवीर लाचार दिखा है , कृपड़ बाँटता जाता ||

सभी सपेरे नाच रहे है , नागिन बीन बजाती |
नदिया पर्वत. चढ़ती जाती , मछली‌ भू लहराती ||

बोल बंद है अब गायक के‌ , गूँगा सुर को भरता |
कहे‌ ” सुभाषा” इस दुनिया में , सिंघा देखा डरता ||

~~~~~~~~~~~~~~~~~
ब्लाग पर √

सार छंद 16-12 , यति व चरणांत चौकल
(विभावना अलंकार में ) वर्तमान परिवेश का चित्रण

सत्य परीक्षा देने जाता , झूठा कापी जाँचे |
यजमान बना है अब हंसा , कागा‌‌ पोथी बाँचे |
बना शिकारी चूहा घूमे , शेर दिखा अब छिपता~
महल अँधेरे में डूबा हैं , इठलाते अब ढाँचे‌ |

सूरज को तपने से रोकें, उड़ते छोटे‌‌ बादल |
उजला होकर नूर दिखाता , कल का काला काजल |
अब चरित्र की हँसी उडाते , मिलकर के खल कामी ~
कुचक्र जहाँ में चल जाते है , नीतिवान अब घायल ||√

सार छंद मुक्तक

पास हुआ है झूठा जग में , सत्य परीक्षा देता |
उपदेश बाँटते सूरज को , जुगनू बने प्रणेता |
हार जीत के खेल दिखावा , जिसमें सब ही उलझे~
निर्णय पहले ही रख लेता , वर्तमान का नेता |

सम्हल-सम्हल कर चलना है , कहते बड़े सयाने |
जान बूझकर अपने घर में , करना नहीं फसाने |
आँख मूँदकर नहीं भरोसा , अंजानों पर करना ~
भेद बताने के पहले अब , उसका परिचय जाने |

मीठी -मीठी बातें करता , आकर के गुण गाता |
आगे पीछे दौड़ लगाता , बातें सभी सुनाता‌ |
नहीं कान को कच्चा रखना , आँखे धोखा खाती ~
जहाँ सत्य हो कैदी जैसा ,समझों गड़बड़ खाता |√

सार छंद – मुक्तक

आज देश में चल जाती हैं , जुमलों की बौछारें |
रहे भीगती जनता जिसमें , करती जय-जयकारें |
नए-नए जुमले भी मिलते, काम इसी से चलता ~
जनता सपने देखा करती , अनुभव करे वहारें |

जुमलों की बौछारें चलती , वादो की वरसातें |
मेरे भारत में लगती है जनता को सौगातें |
जुमले लगते सबको अच्छे , सभी पीटते ताली ~
गली – गली जुमलो की चर्चा, वादो की भी बातें |

सुभाष ‌सिंघई
~~~~~~~~

मुक्तक. आधार (सार छंद‌ , 16 – 12 ,)
यति व चरणांत चौकल से
, #चिठ्ठी पर चार मुक्तक

पा जाते थे सब संंदेशा , हम पाकर चिठ्ठी में |
पूरे रिश्ते जुड़ जाते थे , तब आकर चिठ्ठी में |
आनंद बहुत छा जाता था , चिठ्ठी की खुश्बू से~
नजर गड़ाकर पूरी पढ़ते , सब जाकर चिठ्ठी में |

लिए डाकिया जब आता था , समाचार चिठ्ठी में |
सभी खोजते अपना-अपना, जुड़ा‌ तार चिठ्ठी में |
सभी धरोहर-सी रख लेते , जैसे सोना चांदी ~
कण पराग से लगते सबको , है वहार चिठ्ठी में |

परिवार जोड़कर रख देता , रस रहता चिठ्ठी में |
भाव भंगिमा हमने देखी, सब ,बहते चिठ्ठी में |
इधर उधर जो घूमे हरदम , दोड़ा ही आता था~
राम-राम क्या हमको भेजा , सब कहते चिठ्ठी में |

एक जमाना बीत गया है , अनमोल रही चिठ्ठी |
अहसासों की रानी बनकर , बसी हृदय‌ में चिठ्ठी |
हलचल कर देती थी घर में , बिखरा देती खुश्बू ~
रिश्ता जोड़ बनाने में तब , सूत्र रही है चिठ्ठी |

©®सुभाष सिंघई जतारा

@ सुभाष सिंघई
(एम•ए• हिंदी साहित्य , दर्शन शास्त्र )
जतारा (टीकमगढ़) म०प्र

आलेख- सरल सहज भाव शब्दों से छंदों को समझानें का प्रयास किया है , वर्तनी व कहीं मात्रा दोष , समांत पदांत दोष हो तो परिमार्जन करके ग्राह करें

Language: Hindi
632 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
लिख के उंगली से धूल पर कोई - संदीप ठाकुर
लिख के उंगली से धूल पर कोई - संदीप ठाकुर
Sundeep Thakur
जमाने को खुद पे
जमाने को खुद पे
A🇨🇭maanush
Quote Of The Day
Quote Of The Day
Saransh Singh 'Priyam'
ईश्वर से साक्षात्कार कराता है संगीत
ईश्वर से साक्षात्कार कराता है संगीत
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
खुलेआम जो देश को लूटते हैं।
खुलेआम जो देश को लूटते हैं।
सत्य कुमार प्रेमी
आज रात कोजागरी....
आज रात कोजागरी....
डॉ.सीमा अग्रवाल
चांद जैसे बादलों में छुपता है तुम भी वैसे ही गुम हो
चांद जैसे बादलों में छुपता है तुम भी वैसे ही गुम हो
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी"
Kudrat taufe laya hai rang birangi phulo ki
Kudrat taufe laya hai rang birangi phulo ki
Sakshi Tripathi
बोलो ! ईश्वर / (नवगीत)
बोलो ! ईश्वर / (नवगीत)
ईश्वर दयाल गोस्वामी
दर्द
दर्द
Shyam Sundar Subramanian
हनुमानजी
हनुमानजी
सत्यम प्रकाश 'ऋतुपर्ण'
शरद पूर्णिमा की देती हूंँ बधाई, हर घर में खुशियांँ चांँदनी स
शरद पूर्णिमा की देती हूंँ बधाई, हर घर में खुशियांँ चांँदनी स
Neerja Sharma
आदमी से आदमी..
आदमी से आदमी..
Vijay kumar Pandey
अंधेरों में अंधकार से ही रहा वास्ता...
अंधेरों में अंधकार से ही रहा वास्ता...
कवि दीपक बवेजा
हम
हम "फलाने" को
*Author प्रणय प्रभात*
*मैंने देखा है * ( 18 of 25 )
*मैंने देखा है * ( 18 of 25 )
Kshma Urmila
|| हवा चाल टेढ़ी चल रही है ||
|| हवा चाल टेढ़ी चल रही है ||
Dr Pranav Gautam
सुंदर शरीर का, देखो ये क्या हाल है
सुंदर शरीर का, देखो ये क्या हाल है
डॉ.एल. सी. जैदिया 'जैदि'
गीत
गीत
Kanchan Khanna
*वीरस्य भूषणम् *
*वीरस्य भूषणम् *
DR ARUN KUMAR SHASTRI
जय श्री राम।
जय श्री राम।
Anil Mishra Prahari
!! प्रेम बारिश !!
!! प्रेम बारिश !!
The_dk_poetry
मेरे मालिक मेरी क़लम को इतनी क़ुव्वत दे
मेरे मालिक मेरी क़लम को इतनी क़ुव्वत दे
Dr Tabassum Jahan
वादा है अपना
वादा है अपना
Shekhar Chandra Mitra
पिछली भूली बिसरी बातों की बहुत अधिक चर्चा करने का सीधा अर्थ
पिछली भूली बिसरी बातों की बहुत अधिक चर्चा करने का सीधा अर्थ
Paras Nath Jha
संस्कार मनुष्य का प्रथम और अपरिहार्य सृजन है। यदि आप इसका सृ
संस्कार मनुष्य का प्रथम और अपरिहार्य सृजन है। यदि आप इसका सृ
Sanjay ' शून्य'
न ख्वाबों में न ख्यालों में न सपनों में रहता हूॅ॑
न ख्वाबों में न ख्यालों में न सपनों में रहता हूॅ॑
VINOD CHAUHAN
अंधे रेवड़ी बांटने में लगे
अंधे रेवड़ी बांटने में लगे
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
खाते मोबाइल रहे, हम या हमको दुष्ट (कुंडलिया)
खाते मोबाइल रहे, हम या हमको दुष्ट (कुंडलिया)
Ravi Prakash
एक अर्सा हुआ है
एक अर्सा हुआ है
हिमांशु Kulshrestha
Loading...