आधुनिक दान कर्म
व्यंग्य: आधुनिक दान
रमेशजी को समाज में अपनी छवि चमकाने का बड़ा शौक था। एक दिन उन्होंने तय किया कि वह बड़े स्तर पर दान करेंगे ताकि लोग उनकी प्रशंसा करें। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली: “कल भूखे लोगों को खाना बांटने जा रहा हूँ। कृपया लाइव देखना न भूलें!”
अगले दिन, रमेशजी पूरे कैमरा सेटअप के साथ पार्क में पहुंचे। कुछ भूखे लोग खाना लेने आए, लेकिन कैमरे की रोशनी और रमेशजी की बार-बार पोज देने की आदत से घबरा गए। खाना तो मिला नहीं, लेकिन उनके पेट की जगह रमेशजी की फोटो से सोशल मीडिया भर गया।
शाम को रमेशजी ने गर्व से पोस्ट की: “आज का दिन मानवता की सेवा में समर्पित। #दानवीर #समाजसेवक”
विशेष __ आजकल दान के साथ कैमरा और दिखावे का भोजन अधिक जरूरी हो गया है।
कलम घिसाई