आदमी और मच्छर
मुझे ~
आदमी और मच्छर में,
कोई फर्क नजर नहीं आता है,
क्योंकि ~
दोनों ही खून पसन्द करते हैं।
लेकिन नैतिकता की दृष्टि से,
देखा जाए तो,
दोनों में मच्छर ही श्रेष्ठ है,
क्योंकि ~
मच्छर हमेशा आदमी का,
खून चूसता है,
वह कभी किसी मच्छर को,
नहीं काटता है।
जबकि ~
आदमी हमेशा आदमी का,
खून चूसता है; और
आदमी की ही जड़ें काटता है।
रचनाकार – कंचन खन्ना, मुरादाबाद,
(उ०प्र०, भारत) ।
सर्वाधिकार, सुरक्षित (रचनाकार) ।
वर्ष – २०१३.