आदत सी हो गई
***** आदत सी हो गई ******
*************************
गम पीने की आदत सी हो गई
मात खाने की आदत सी हो गई
गैरों के सितम से तो हम बच गए
अपने सितमगर आदत सी हो गई
क्रोध पीते पीते कुप्पा हम हो गए
कोप सहने की आदत सी हो गई
रुसवां हो कर यार जो रूठ गया
हमें मनाने की आदत सी हो गई
हमने भी रूठ कर देखा कई बार
खुद मान जाने की आदत हो गई
यार के दीदार बिना है बुझे बुझे
मायूसियत की आदत सी हो गई
ख्वाबों में भी यार हैं बेवफा हुए
बेवफाई की है आदत सी हो गई
सुखविन्द्र गम में गमगीन है हुआ
आँसू बहाने की आदत सी हो गई
**************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)