आदतें
अच्छी-बुरी आदत होती
हम सबों के अभ्यंतर में
उत्तम प्रवृत्ति अपना कर,
अधम लत को करे त्याग।
अच्छी व्यसन ही हमें
ले जाती है बुलंदी पर
निकृष्ट लत हमसबों को
करती निज स्तब्ध हयात ।
उम्दा – अनिष्ट प्रवृत्ति को
उत्सर्ग में ही हम सबों को
लगता कुछ दिन की वक्त
सदा अपनाये उत्तम लत।
वैज्ञानिकों को माने तो हमे
किसी भी प्रवृत्ति भुलने में
इक्कीस दिवा लगता वक्त
निकृष्ट आदतों को भुलने में ।
अमरेश कुमार वर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार