#आज_का_आह्वान
#आज_का_आह्वान
■ सुरक्षित ब्लड बैंक : आपकी देह
★ सजग होकर करें रक्तदान
★ ताकि वरबाद न जाए खून
प्रिय रक्तदानियों!
आपके शरीर से अच्छा ब्लड-बैंक दुनिया में दूसरा नहीं। साल में चार बार रक्तदान अवश्य करें। जहां तक संभव हो, आपात स्थिति में आकस्मिक बुलावे पर। ताकि आपको पता चले कि आपके रक्त का सही समय पर सही उपयोग हुआ भी या नहीं। स्मरण रखिए कि आपका रक्त अनुपयोग की स्थिति में बर्बाद भी होता है और उसका सौदा भी होता है। आपका रक्तदान कागज़ के एक प्रमाणपत्र का नहीं आत्मीय संतोष का विषय है। पीड़ित मानवता के मददगार बने रहिए, मगर सजगता के साथ। आपका रक्त किसी एक पीड़ित के लिए संजीवनी है। इसे आंख मूंद कर गड्ढा खोद कर गाढ़ने वालों के हवाले न करें। धन्यवाद।।
●संपादक/न्यूज़&व्यूज़●