आज 16नवंबर 2024 के दिन से मार्गशीर्ष माह की शुरुआत हो रही
आज 16नवंबर 2024 के दिन से मार्गशीर्ष माह की शुरुआत हो रही है,साथ ही इसका समापन 15 दिसंबर 2024, के दिन होगा जो हिंदी कैलेंडर के मुताबिक 9वां महीना है. मार्गशीर्ष को आम भाषा में ‘अगहन’ भी कहते हैं. माना जाता है कि मार्गशीर्ष माह से ही सतयुग की स्थापना हुई थी. महा ऋषि कश्यप ने मार्गशीर्ष महीने में ही कश्मीर राज्य की स्थापना की थी. यह मास अपने आप में बहुत ही पवित्र माना जाता है क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं कहा है- माह में मैं मार्गशीर्ष हूं.श्रीमद्भगवत गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा है- सभी बारह महीनों में मार्गशीर्ष मैं स्वयं हूं. इससे साफ पता चलता है कि यह कृष्ण का प्रिय महीना है.ॐ दामोदराय नमः भगवान श्रीहरि को अत्यन्त प्रिय है. ॐ दामोदराय नमः जीवन भर की सुख समृद्धि का मूल है. अगहन के महीने में मन ही मन यह मंत्र जपकर अपने इष्ट गुरु, माता-पिता को प्रणाम करें. यह सुख समृद्धि में वृद्धि का कारक ही है.आप सभी को मार्गशीर्ष ‘अगहन’ माह की हार्दिक शुभकामनाएं.लक्ष्मी-नारायण की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि और धन-संपदा का आगमन हो 🙏🙏💐💐