आज भी बेटी कल भी बेटी
हलचल बेटी
एक सवाल एक हल भी बेटी,,
आज भी बेटी कल भी बेटी,,
खामोशी इन लवो की बेटी,,
और दिल की हलचल बेटी,,
आसानी का आभास भी बेटी,,
कभी तो बड़ी मुश्किल बेटी,,
सुर संगीत शारद है बेटी,,
भजन गीत गान महफ़िल बेटी,,
कली फूल बागों की महक बेटी,,
लता बेल बहता सा जल बेटी,,
नजर अदब की शान बेटी,,
हया शर्म की गजल बेटी,,
खुशी हंसी से नाता बेटी,,
मद्धम भीना संदल बेटी,,
धर्म जाति बन्धन न बेटी,,
हर घर की सच सफल बेटी,,
कुरान गीता बाइबिल ग्रन्थ बेटी,,
पवित्र नर्मदा गंगा जल बेटी,,
मनु बड़भागी इस जीवन में बेटी,,
प्राची बेटी सी प्यारी सकल बेटी,,
मानक लाल मनु,,,
प्यारी बेटी “प्राची” के कहने पर उसको आधार बनाकर लिखी पंक्तिया,,,,मनु