आजादी का अमृत महोत्सव
आजादी का अमृत महोत्सव
देश और विदेश में वसे हुए सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं
आज के दिन शुभ घड़ी लग्न, आजादी लेकर आईं थी
भारत के जनगण मन में, खुशियां नहीं समाईं थी
आया अमृत बर्ष, हम अमृत महोत्सव मनाएंगे
वीर शहीदों के चरणों में, श्रद्धा सुमन चढ़ाएंगे
आओ याद करें हम उनको, जिनने अपने शीश दिए
काटीं परतंत्रता की बेड़ियां, मातृभूमि पर शहीद हुए
भारत माता के उन वीरों को, कोटि कोटि प्रणाम
जब तक सूरज चांद रहेगा, अमर रहेगा नाम
आज के दिन लाल किले पर, तिरंगा झंडा फहराया
वीर शहीदों के अथक प्रयासों से, हमने अमृत पाया
आओ सभी हम प़ण करते हैं, हम देश के लिए जिएंगे
जान से प्यारी आजादी को, हम महफूज रखेंगे
नहीं लड़ेंगे जाति धर्म पर, हम सब एक रहेंगे
वीर शहीदों के सपनों को, हम साकार करेंगे
भारत माता की आजादी, हम महफूज रखेंगे
बदल गया भूगोल हमारा, हम मिलकर एक करेंगे
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
जय हिन्द वन्देमातरम जय भारत बर्ष