आओ नेताजी हम दोनों कुछ बात करें
आओ नेताजी हम दोनों कुछ बात करें,,
हमारे देश के लिए हम कुछ काम करें,,
आओ नेताजी भाषण के लिए हम,,,
एक अधूरे कामों की लिस्ट तैयार करें
भाषण के समय उस लिस्ट का जनता,,,
से मतदान लेने के लिए इस्तेमाल करें
अधूरे कामों की लिस्ट से जनता को,,
बताकर हम तो सिर्फ अनुवाद करें,,
आओ नेताजी हम दोनों कुछ बात करें,,
हमारे देश के लिए हम कुछ काम करें”
मतदान से जितने के लिए ओ नेताजी,,
जनता के दिलों में भाषण से राज करें,,
भाषण देना हैं की मैं ये वादा करता हूँ,,
कि काले धन को विदेश से लाऊँगा,,
उस धन से मैं देश को एक नये नवेले,,
मार्ग पर ले जाने का काम करूँगा,,,
ये कहना हैं ओ नेताजी जिससे जनता,,
हमको ही उस गद्दी के लिए जिताया करे,,
आओ नेताजी हम दोनों कुछ बात करें,,
हमारे देश के लिए हम कुछ काम करें””
भाषण में ये मत भुलना ओ नेताजी की,,
मैं देश को संसार में शिखर पर ले जाऊँगा,
उन अंग्रेजो ने हमारा फायदा उठाकर हम,,
पर राज किया,पर मैं उन पर राज कराऊँगा,,
बस आप तो सिर्फ मुझे मतदान किजिये,,
भारी वोटो से जीताकर एक इतिहास किजिए,,
ओ नेताजी आपका तो कोई जवाब ही नहीं,,
बस ऐसे ही मतदान के लिए ढिंडौरा करें,,
आओ नेताजी हम दोनों कुछ बात करें,,
हमारे देश के लिए हम कुछ काम करें”
ओ नेताजी मैं भी आपके साथ हूँ देखिए,,
ऐसे भाषण से आप की ही जीत होगी,,
मैंने भी बहूत सुनने भाषण इसलिए कह रहा,,
जनता को उल्लु बनाने से ही जीत होगी,,
आपको पता हैं एक-एक बढकर नेताजी आयें,,
देश को चर्म सीमा पर ले जाने का वादा कर गये,,
अब आपकी बारि ओ नेताजी ओ नेताजी,,,
कुर्सी जितने के लिए ये नेताओ का काम करें,,
आओ नेताजी हम दोनों कुछ बात करें,,
हमारे देश के लिए हम कुछ काम करें”
कितने नेताजी आयेंगे कितने ही जायेंगे,
आपका नम्बर आ गया तो जौली भर लायेंगे,,
पाँच वर्षो के काल में तो हम देश को और,
इस भौली जनता को लुट – लुट खा जायेंगे,
ओ नेताजी पाँच वर्षो के धन से तो आपकी,,
आने वाली पाँच पीढ़ियाँ को ऊपर तेरा जायेंगे,,
जनता तो बेचारी भोली हैं मतदान हमें ही देगी
क्यूंकि भाषण में रणजीत होने के वादे करें ,,
आओ नेताजी हम दोनों कुछ बात करें,,
हमारे देश के लिए हम कुछ काम करें”
रणजीत सिंह “रणदेव” चारण
मुण्डकोशियां
7300174927