आई दीपावली
रौनक बढ़ गई है शहरों में
चारों तरफ सज रहे है बाज़ार
है लोगों की भीड़ बहुत
लो आ गया दीपों का त्यौहार।।
दीपावली है प्रकाश का पर्व
है ये तो खुशियों का त्यौहार
हर घर में हो रहा प्रकाश दीयों से
हर दिल में दिख रहा प्यार।।
जैसी खुशियां मनाई अयोध्या वासियों ने,
राम जी के आगमन पर
है दुआ हर घर में मने ऐसी खुशियां
अपनो के आगमन पर।।
लोगों की भीड़ है व्यस्त खरीददारी में
बच्चों ने भी पापा को पटाखों की दुकान दिखाई
हर घर सज रहा दुल्हन के जैसे
पड़ोसी भी बांट रहे आपस में मिठाई।।
घर घर में आई है आज लक्ष्मी माता
मां लक्ष्मी की हो रही हर घर में पूजा
आसमान में भी दिख रही रोशनी
ऐसा मंजर न दिखाता कोई दिन न। दूजा।।
दीप जल रहे ये खुशियों के
दीप जल रहे अपनों के स्वागत के
बहुत हो गया अब मन मुटाव
मौसम जा रहे अब आदावत के।।
धन धान्य से समृद्धि मिले सबको
हो खुशियों की बारिश हर घर में
इस दिवाली सपने हो पूरे सभी के
है दुआ, मने दिवाली रोज़ हर घर में।।