असरदार पटेल
राष्ट्र की नैया के खिवैया सुने नेता बहुत,
खेता कोई नायक किरदार नहीं देखा।
देखे पहरेदार चौकीदार देखे किन्तु कोई,
द्रोहियों को करता खबरदार नहीं देखा।
छोटे छोटे सूबों को पिरोया एक सूत्र में,
एकता का ऐसा सूत्रधार नहीं देखा।
गद्दी पे सवार सरदार बेशुमार देखे
बल्लभ भाई तुमसा असरदार नहीं देखा।
???????????
???????????
पाक को बलूचिस्तान सिंध सब दे चुके थे,
घाटी सौंप राष्ट्र की मुस्कान सौंप देते।
कपट कुरंगी वे फिरंगी यही चाहते थे,
नापाक को कोलार वाली खान सौंप देते।
गनीमत ये रही कि तुम्हारी चली नहीं वरना,
तुम तो जिन्ना को हिन्दुस्तान सौंप देते।
गान्धी ! नेहरू ! तुम सच्चे राष्ट्रप्रेमी होते तो,
पटेल जी को राष्ट्र की कमान सौंप देते।
संजय नारायण