अश्क़ देने यार फिर आ गए
अश्क़ देने यार फ़िर आ गए
लबों की हँसी चुराने आ गए
मीठी मीठी बाते करके
ज़हर पिलाने आ गए
शांत बहती हुई धारा में
कश्ती यार डुबाने आ गए
आज़ाद पंक्षी खुले आसमाँ के
यार कफ़स (पिंजरा)लगाने आ गए
बावफ़ा बन नही सके गमगुस्सार
वफ़ा के किस्से सुनाने आ गए
जफ़ा(घाव) देकर जिस्म में जनाब
जानी(प्रेमी)जनाज़ा उठाने आ गए
गम्माज (भेदिये) मन बहलाने को
क़ल्ब (दिल) जलाने को आ गए
प्यार ऐ उल्फ़त में जानी
क़ल्ब में खंज़र चुभाने आ गए
ज़नाब अपने जज़्ब आदाओं से
क़ल्ब में जख़्म लगाने आ गए
चश्म ओ चिराग़ बने वो अब
भूपेंद्र को रुलाने वो आ गए
भूपेंद्र रावत
22।08।2017