‘अविश्वास’
शक करना वो भी बेवजह ।पति-पत्नी, समाज में एक दूसरे से ;हर जगह शक का घेरा है।चार अशआ’र कुछ कह रहे हैं:-
————————————–
‘अविश्वास’
—————————————
क्यों शक है हर शख़्स पर !
अविश्वास का घाव जरा गहरा है?
करूं अब किससे शिकायत !
व्यवस्था का हर कान बहरा है ?
मुंह से निकाल अल्फ़ाज़ सँभल कर !
अब तो हर लफ़्ज़ पर पहरा है ?
अब नहीं देखता हर रोज़ आईना !
पहचानूँ कैसे मुख मेरा है कि तेरा है?
————————————–
राजेश’ललित’शर्मा