अर्थहीन
उस ज्ञान का क्या लाभ जो
पुस्तकों में बंदी होकर रह जाए,
उस धन का क्या लाभ जो
तिजोरी में बंद होकर रह जाए,
उस सद्भावना का क्या लाभ जो
क्रियाहीन होकर रह जाए,
उस सुख का क्या लाभ जो
दूसरों को दुःखी कर अर्जित की जाए ,
उस संबंध का क्या लाभ जो
अपनों से विच्छेद कर दे,
उस मित्र का क्या लाभ जो
संकट आने पर उदासीन रहे ,
उस दान का क्या लाभ जो
पात्र एवं कुपात्र का भेद न कर सके,
उस राजनीति का क्या लाभ जो
जन कल्याण न कर सके,
उस विद्वता का क्या लाभ जो
व्यावहारिक ना हो,
तार्किक क्षमता तक ही सीमित
होकर रह जाए,
उस सलाह का क्या लाभ जो
क्रियान्वित ना हो सके,
उस जीवन का क्या लाभ जिसका
कोई लक्ष्य ना हो,
उस आस्था एवं भक्ति का क्या लाभ जो
आत्मशांति ना दे सके,
उस मृत्यु का क्या लाभ जो
मुक्ति ना दिला सके,