अभिलाषा
मेरी इस कविता पर आपके बहुमूल्य विचारों का स्वागत है । आपकी प्रतिक्रियाओं से प्रसन्नता भी होगी और प्रोत्साहन भी ।। ☺
मेरी ये अभिलाषा है,
कि अपनी दोनों मुठ्ठियों में
एक मुठ्ठी आसमान भर लूं.
मेरी ये अभिलाषा है,
कि आकाश को खींचकर,
मैं धरती से उसका मिलन कर दूं.
मेरी ये अभिलाषा है,
कि अब की चौमासे में,
पहली बूँद के साथ मैं बरसूँ.
मेरी ये अभिलाषा है,
कि चाँद पर पहुंचकर,
उसकी कालिमा को धो दूँ
मेरी ये अभिलाषा है,
कि इस बार पूरनमासी को
बनकर अमृत मैं बरसूँ.
मेरी ये अभिलाषा है,
कि अबकी बसंत में ,
बेला के फूलों की तरह महकूँ.
मेरी ये अभिलाषा है,
कि फूलों के चटकने पर,
बन-कर सुगन्धित पराग बिखरूं.
पर क्या
मैं मुठ्ठी में भर सकता हूँ आसमान?
या फिर
धरती, आकाश का मिलन करा सकता हूँ?
क्या पावस में बरस सकता हूँ मैं?
या फिर,
चाँद पे जा सकता हूँ?
या बरस सकता हूँ मैं बनकर अमृत?
क्या
बेला के फूल और पराग-सी
सुगन्धि बिखेर सकता हूँ?
क्या
मैं अपनी अभिलाषाओं के पंख लगाकर,
अपने इस मनोहारी स्वप्न को
एक धरातल दे सकता हूँ?