अभिनेत्री वाले सुझाव
अभीनेत्री वाले सुझाव
” भष्टाचार ” की ,
ऐतिहासिक सफलता देखकर
एक निर्माता का मन ललचाया
और उसने ” महा-घोटालेबाज”
बनाने का फैसला कर डाला
निर्माता बोला –
मुख्य भूमिका में ऐसी अभिनेत्री चुनी जाए
जो साज (मेकअप) करने के बाद
आधुनिक भारत को जीवित कर दिखाये
साज कर्ता ने ( मेकअप मेन )
निर्माता को सुझाव दिये
बोला –
आधुनिक भारत को जीवित करने के लिऐ
निम्न व्यवस्था करवाये –
कानों में पहनाये – रिश्वत की बाली
होठो पे हो – दलाली की लाली
गर्दन में डाले – स्मगलिंग का गहना
आँखों मे डाले – कमीशन का सुरमा
चोरी के चोली पे हो – डाके की चुनरियाँ
हथेली पर महके – काले धन की मेंहदी
भ्रष्टाचार से जडे़ – मंगवाओ कंगन
मुखडे पर पोतों – हत्या का चंदन
फिर उड़ा देगी अभिनेत्रि जनता की निंदिया
सुनके निर्माता की रंगत बदली
आँखों में छा गई दशहत की बदली
फिर कहाँ –
सच को सेंसर के पास कैसे पास करवाये
साजकर्ता बोला –
फिल्म जनता तक लाने के लिए
अभिनेत्री वाले सुझाव सुनवाये ।
000
– राजू गजभिये