अपने देश का अमिट सम्मान
दिल की गहराइयों से अपने देश का
अमिट सम्मान करता हूं
यहां की प्रकृति के अनुपम सौंदर्य का ही
हरदम बखान करता हूं ।
स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
मैं चाहत नहीं रखता हूं ।
जब कभी मरूं तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान रखता हूं ।
– कृष्ण सिंह