अपना हाथ जगन्नाथ / MUSAFIR BAITHA
‘अपना हाथ जगन्नाथ’ – जैसा मुहावरा कोई ईश्वरवादी गढ़ गया है, जबकि मुहावरे का जो मुख्य अर्थ अथवा संदेश है वह ईश्वर की धारणा को नकारने वाला है।
अर्थ है, सिर्फ अपने हाथ पर, केवल अपनी मेहनत पर भरोसा रखो। यही आपका कल्याण करवाएगा।
इसलिए, ईश्वरवादी शब्द के जरिये इस मुहावरे (रूढ़ अर्थों में, लोकोक्ति/कहावत) के गढ़े जाने में दोष है।
इस मुहावरे का दूसरा मतलब, आत्मनिर्भर होना भी है, जिसका पाठ कोरोना से भयंकर रूप से करप्ट होती इकोनॉमी से ध्यान भटकाने के लिए कल शाम आठ बजे आपका बेशर्म और बकलोल भगवा राजा पढ़ा गया है।
याद रखे, भूलकर भी आत्मनिर्भर होने की कोशिश न करें।
नहीं तो आत्मनिर्भरों की ताक में लगा अंधेर नगरी का यह चौपट राजा अति उत्साह से भर कर कह सकता है :
“ये आत्मनिर्भर हाथ मुझे दे दे ठाकुर!”😊