अपना बन जायेगा
नाम के पीछे मत भाग रे बंदे,
काम के पीछे तू मन से भाग,
लगन से पूरा कर दिया काम,
दूर- दूर नाम सहज ही जायेगा ।
तुम किसी का उपकार कर दो ,
जो हो सके उसका काम कर दो,
साधु-ज्ञानियों का सहर्ष सत्कार दो
तेरा जीवन सफल हो जायेगा ।
मत किसी चीज के पीछे भाग,
लोभ- लालच भी दो तुम त्याग,
असत्य पथ छोड़कर चलो तुम,
ईश्वर एक दिन मिल ही जायेगा
सब कुछ तेरा यहीं रह जायेगा
साथ लेकर तू कुछ नहीं जायेगा
कुछ अच्छा कर लो, मेरे प्यारों!
सारा जगत तेरा ही गुण गाएगा।
न शिकवा करों, न शिकायत करों
न लड़ो, न झगड़ो, कभी किसी से
प्रेम -पाठ पढ़कर,पढ़ाओं खुशी से
सभी का यहां अपना बन जायेगा।
################₹########
@मौलिक रचना – घनश्याम पोद्दार
मुंगेर