अपना परिवार ●
काम आते सब एक दूजे के, भरा पूरा हो जब परिवार,
आओ मिलकर काम करें, हम बदलें अपना व्यवहार।
कद्र करें हम एक दूजे की, बढ़ाएं सबका सम्मान ,
टूटे दिल न कभी किसी का , बदलें अपना सोच विचार।
बदल जायेगा जब सोच हमारा, सुधार जाए यह संसार,
तोड़ सके न कोई हमको , साथ रहे जब घर परिवार।
सोच बदल लें आओ हम सब,जीवन के बस दिन है चार,
नहीं अकेला आगे बढ़ता, सोचें इसको बारम्बार।
कड़ी बढ़ाएं आओ मिलकर, मूल्यों का दे सबको उपहार,
सीखें अपने बच्चे मिलकर , भरा पूरा हो यह संसार।
काम करें कोई ना ऐसा , सोचसमझ कर करें विचार,
बड़े बुजुर्ग हो कोई हमसे, बना रहे आदर सत्कार।
बदल जायेगा जब सोच हमारा, सुधार जाए यह संसार,
तोड़ सके न कोई हमको , साथ रहे जब घर परिवार।
●●●●●●अशोक शर्मा 15.05.2021●●●●●●●●