” अनुभव ” . समय के साथ जो एहसास कराता है
” अनुभव ”
.
समय के साथ जो एहसास कराता है
वो है अनुभव ,
सुख और दुःख तो आता जाता है
पर दे जाता है अनुभव ।
.
वक्त के साथ हमारे विचारों को जो बदल देता है
उसे कहते हैं अनुभव ,
कोमल को कठोर और कठोर को पिघला देता है
वो होता है अनुभव ।
.
जब अपना पराया और पराया अपना बन जाता है
उसे कहते हैं अनुभव ,
समय तो अपनी रफ्तार में चलता जाता है
इकट्ठा होता जाता है अनुभव ।
.
हर मोड़ पर जो हमें मिलता रहता है
वो है अनुभव अनुभव अनुभव ।
@ पूनम झा |कोटा ,राजस्थान |24-11-16