अनजान राहों का सफर
#अनजान राहों का सफर
ये जिंदगी, अनजान राहों का सफर नहीं है,
तय कर लो कहां जाना है, जीवन सफ़र में हजारों राहें है,
कुछ सरल है कुछ मुश्किल हैं, नामुमकिन नहीं है,
अग्निपथ राह अग्निपथ डगर है, पर सफर तय है,
सफर का मजा भी तो, अनजान राह चलकर ही हैं,
जिंदगी के सफर में, अनजान घटना, अनजान लोग मिलते हैं,
इस सफर में कोई नहीं जानता, कब, कहां क्या होनेवाला हैं,
राह भले अनजान हो, कहां जाना है सब तय कर सकते हैं,
बस उलझनों , दर्द, जख्मों को साथी बनाके सफर करना हैं,
ये जिंदगी, अनजान राह का सफर नहीं है,
तय कर लो कहां जाना है, जीवन सफ़र में हजारों राहे है…
स्वरचित मौलिक अप्रकाशित
कृष्णा वाघमारे, जालना, महाराष्ट्र.