अति सुन्दरतम् ऋतु सावन
??????
?अति सुन्दरतम् ऋतु सावन की आई बहार ।
सूर्य से तपती धरती को था, जिसका इन्तजार ।।
प्रतिपल परिवर्तित नूतन साज श्रृगार ।
?नव किशलय का हरित विहार ।
?सुन्दर अलंकृत, सजीव मनोरम,
प्रकृति को मिला सौन्दर्य उपहार ।
? धानी चुनरिया पहने धरती,
अंबर को मिला इन्द्रधनुष का सतरंगी हार ।
? चहुँ ओर प्रकृति का अह्लाद,
मस्त मगन हो नाच उठा संसार।
? उमड़ – घुमड़ घन अम्बर छाया,
सीतल – मंद बहे पूरवैया, ठंढी परत फुहार ।
?हंस पुकारे, तीतर गाये, कोयल कूँके,
करे पपीहा पीऊँ – पीऊँ की पुकार ।
?झिंगुर बोले, मेढ़क की टर्-टर्,
कीट-पतंगा,भवरों की मीठी गुंजार ।
?बादल गरजे, बिजली चमके,
नभ से बरसत मुसला धार।
?चाँद छुपता, कभी निकलता,
जुगनू रात में टिम-टिम करता,
रह-रह बरसती वह ऐसी रसधार।
?छत, छज्जा, पीपल पत्तों पर
जल-तरंगों की बजती झनकार।
?सावन आया संग-संग लाया
कितने सारे पर्व-त्योहार।
?जन्माष्टमी, श्रावणी-खीर, हरियाली तीज,
आई रक्षा-बंधन , भाई-बहन का प्यार ।
?काँवर लेकर चले कवड़िया
अमरनाथ सावन के शुभ सोमवार।
?रूनझून-रूनझून काँवर बाजे,
गूँजे बोल बम, बम की जयकार ।
?पायल बाजे, नाचे मोर,
नाचे वृज की नारी,
कोई गावत गीत मल्हार ।
?मेंहदी रचाती, मंगल गाती,
करे सुहागन, प्रीत की मनुहार ।
?प्रेम-अग्नि से तपती, असिंचित,
हृदय को मिलती शीतबयार ।
?घर – घर झूला, झूले गोपियाँ,
झूला पड़े कदम्ब की डार ।
?राधा के संग श्री कृष्णा झूले,
मंद-मंद बहे यमुना की धार ।
?अति सुन्दरतम् ऋतु सावन की आई बहार ।
सूर्य से तपती धरती को था जिसका इन्तजार ।।
??लक्ष्मी सिंह ??