अटल-अवलोकन
अटल अवलोकन
भारत के प्यारे
कुंवारे प्रधानमंत्री
आपकी नीतियों पर
देश करेगा गर्व और अभिमान
आपका भला करें भगवान
हे कमलनाथ!
आप शांति के पुजारी हैं
आपसे न राग है न द्वेष है
पर एक आम नागरिक की तरफ से
आपको यह संदेश है
आप हिंदू धर्म को मानने में सख्त हैं
निश्चय ही राम के बड़े भक्त हैं
आपको धर्म ग्रंथों की बातों को
आजमाना चाहिए
शादी पश्चात पुत्र रत्न प्राप्त कर
पितृऋण से उबार पाना चाहिए
आपने कुर्सी पाने से पहले
हमेशा स्वदेशी का नारा लगाया
जरा सोचिए
क्या आप के शासन के पहले भी
कभी इतना सामान विदेशी आया
केरल की बाढ़ हो
या गुजरात का भूकंप हो
पाकिस्तानी नागों की फुफकार हो
या अफगानी बिच्छुओं का डंक हो
हमारे जीवन की
इतनी दु:खद कोई कहानी नहीं है
फिर भी आपके शासन का
कोई सानी नहीं है
जब आपने पाकिस्तान से
भाईचारा बढ़ाने की बात चलाई
तो पाकिस्तानी घुसपैठिए
पूरे कारगिल क्षेत्र में आ गए
मानवता की सफेद आंचल में
काली स्याही से छा गए
उसका खामियाजा
हमारे सैनिकों ने
अपनी जान देकर चुकाई
उसके बाद भी आपने नम्रता ही दिखलाई
दिन प्रतिदिन करते रहे शांति का प्रयास
लात के देवताओं से बात की आस
आपके सहयोगी
देश में अस्थिरता के बीज बोने लगे हैं
राम का राज्य और
लक्ष्मण बदनाम होने लगे हैं
जब मैंने सब गतिविधियों पर नजर डाला
तो यही निष्कर्ष निकाला
कि आपके दिल को जिसने भी दुखाया
चैन नहीं पाया
जब आप गए कांधार
आपके दिल पर ठेस पहुंचा भारी
समय ने उन्हें बख्शा नहीं
शुरू हो गई बमबारी
आपकी लाहौर बस सेवा
अघोषित युद्ध लाई
विदेश में समय बिता रहे हैं
नवाज शरीफ भाई
आप अमेरिका गए
ना जाने क्या खोए क्या पाए
शायद निराश होकर आए
इसलिए वह भी मुसीबत में घिरा
पेंटागन क्षतिग्रस्त हुआ
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर गिरा
नेपाल नरेश से
जाने कैसा मिला मान
साफ ही हो गया पूरा खानदान
आप भीष्म पितामह है
बोल नहीं पाते हैं
किंतु अनीति करने वाले
रसातल में जाते हैं
आप पार्टी में आप सर्वोत्तम थे
दुनिया ने जाना
पर कितने भाजपाइयों ने
आप को माना
परिणाम यह कि
पलट गया पासा
रह गई पाई
आगे पहाड़ पीछे खाई
आपके कुर्सी से हटते ही
जो कल तक चुप थे
मुँह खोलने लगे हैं
आप मनहूस शासक थे
बोलने लगे हैं
लेकिन यह गलत है
आपके निजी जीवन पर
उंगली उठाना होगी बेमानी
ऐसा वही कह सकता है
जिसमें ना शर्म होगा
न हया होगी
और ना होगा पानी
हम तो आपसे यही कहेंगे
आप भ्रमण कीजिए
दुश्मनों तक जाइए
हाथ मिलाइए
कुछ लेकर ही आएँगे
और यदि नहीं ला सके
तो इतिहास गवाह है
ईश्वर के नाम पर
दुश्मन रह नहीं पाएँगे।