अच्छे गुरु की पहचान हो
अच्छे गुरु की पहचान हो
~~~~~~~~~~~~~
(1)
बच्चों को देते ज्ञान ,
गुरु होते हैं बड़े महान ।
जीवन जितना सजता,
व्यक्तित्व उतना निखरता ।
(2)
रोज हम स्कूल जाते ,
गुरु हमको पाठ पढ़ाते।
प्रेम से हमे सिखाते ,
ज्ञान अमिट लिखवाते।
(3)
जाति धर्म को तोड़ो,
शिक्षा से नाता जोड़ो।
सफलता की बीज बो लो,
गुरुजी के चरण धो लो ।
(4)
आदर्शों की मिसाल हो ,
बच्चों के लिए बेमिसाल हो।
नित नए प्रेरक आयाम हो,
चमकती तलवार की म्यान हो।
(5)
समस्याओं का निदान हो ,
अथाह ज्ञान की भंडार हो।
मानव जगत की शान हो,
अच्छे गुरु की पहचान हो।
~~~~~~~~~~~~~~
रचनाकार – डीजेन्द्र कुर्रे “कोहिनूर”
मिडिल स्कूल पुरुषोत्तमपुर,बसना
जिला महासमुंद (छ.ग.)
मो. 8120587822