अग्रोहा धाम
चलें अग्रोहा धाम, सुमङ्गल अपना कर लें
दर्शन दें अग्रसेन, हमारे दुख को हर लें
नाम दिया है शक्ति, सरोवर इसमे बहता
जल भी इकतालीस, नदी का इसमें रहता
कर इसमें स्नान , चलो ये जीवन तर लें
भारतेंदु ने ध्यान, दिलाया पहले इस पर
अग्रोहा को धाम, बनाया आगे बढ़कर
कट जाएं सब पाप, कदम गर इस पर धर लें
मन्दिर एक विशाल, महा लक्ष्मी का अंदर
मिलता है आनन्द, हमें उनके दर्शन कर
लें उनका आशीष, झुका अपना ये सर लें
वैश्य हमारा धर्म, करेंगे इसका पालन
मिल कर हम अग्रवाल, करेंगे अर्पण तन मन
और बढ़ाएं नाम,मांग उनसे हम वर लें
25-06-2018
डॉ अर्चना गुप्ता