अग्रवालों की गाथा
अग्रवाल बहुत होते हैं खास
कहता ये इनका इतिहास
आओ सुनाये सबको आज
जय जय अग्रसेन महाराज
पावन गीता के अठारह अध्याय
अठारह अग्रवालों ने गोत्र बनाये
गर्ग हमारे गौरव गाथा
गोयल बड़े दानवीर दाता
तायल की दुनिया कायल है
तिंगल से उज्ज्वल हर कल है
ऐरन हैं वैभव की खान
बिंदल होते चतुर सुजान
जिंदल की ज़िंदादिली महान
बंसल दिखते नृप समान
मंगल होते तेज़ दिमाग
धारण गाते सेवा राग
कुच्छल को प्यारा भाईचारा
मधुकुल से बढ़ता जोश हमारा
मित्तल हर क्षेत्र में आगे
सिंघल विजयवीर कहलाते
नांगल होते है बलिदानी
कंसल सत्य अहिंसा प्रेमी
गोयन ज्ञान भरा भंडार
अग्रवालों का ये पूरा परिवार
और यहां जो उनके सरताज
वो हैं अग्रसेन महाराज
किये जगत में काम महान
हैं अपने भारत की शान
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद