” सर्र से , आँचल – सरकता जाये है ” !!
छट गये ,
बादल गम के !
होश खो बैठे ,
कसम से !
राह चलता कारवां –
मुझको बुलाये है !!
जाने कब ,
नज़रें मिली थी !
यादें लेकिन ,
चुलबुली थी !
सरसराती हवाऐं –
महकी जायें हैं !!
एक नज़र ,
झलक पा के !
हम तो गये ,
इठला से !
लाज आंखों में बसा –
हम मुस्कराये हैं !!
फिर मिलें ,
वादा ये करना !
वक़्त से भी ,
थोड़ा डरना !
हाथ अपने कुछ नहीं –
चाहत जगाये हैं !!