*रिश्तों को जिंदा रखना है, तो संवाद जरूरी है【मुक्तक 】*

*रिश्तों को जिंदा रखना है, तो संवाद जरूरी है【मुक्तक 】*
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
रिश्तों को जिंदा रखना है, तो संवाद जरूरी है
अच्छी और बुरी हर घटना, रखना याद जरूरी है
राजनीति में बढ़ना है यदि, आगे तो सुन लो चमचों
नारा रोज लगाना नेता-जिंदाबाद जरूरी है
————————————————–
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451