Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
14 May 2023 · 2 min read

रिश्तों के मायने

रिश्तों के मायने

एक ही माँ की कोख में पले।
एक ही पिता की उँगुली पकड़कर चलें।
एक ही आसमां के तले
धरती पर कदम रख
माँ के सानिध्य में ढले।
एक ही आंगन में,
ममता की छाव तले,
पले भी, रोए भी,रात में संग सोए भी।
फिर मेहनत की अपार,
तोड़ी सभी बंधनों की दीवार।
पैसों को बनाया जीवन का आधार ।
पार लगाई नईया स्वयं होकर सवार।
आगे तो पहुँच गए पर पीछे छूट गया परिवार।
जिसमें एक छोटा भाई था जिसके लिए उसका बड़ा था उसके जीवन का आधार।
वह न कर पाया वो अपने सपने साकार ।
ना बना पाया वह पैसों को अपने जीवन का आधार।
ना तोड़ पाया संघर्ष की दीवारों को,
नहीं बदल पाया अपने विचारों को।
जब पैसा बढ़ा, बड़े भाई में घमंड हुआ अपार
बहन ने भी माना, बड़े भाई ने किए है; अनेक उपकार।

रिश्तेदारी निभाता है सभी जगह दौड़ा चला आता है ।
क्या हुआ यदि वह अपने छोटे भाई के परिवार को नहीं चाहता है ?
निमंत्रण का न्यौता सब तरफ जाता हैं।
पर छोटे भाई का परिवार नहीं बुलाया जाता है।
बहन कुछ कह नहीं सकती,
शायद पैसे वाले भाई के बिना रह नहीं सकती।
देखो दुनिया का दस्तूर है।
दोगलापन निभाया जाता है।
व्हाट्सएप पर बड़े भाई का छोटे भाई के परिवार से प्यार दिखाया जाता है।
असल जीवन में रिश्ता नहीं भी दिखावे के लिए निभाया जाता है।
यह मेरी कहानी नहीं
अब खूनों में रवानी नहीं।
होता आया है, होता रहेगा ; अमीर भाई – बहन के द्वारा गरीब भाई- बहन पर अत्याचार।
मुझे समझ नहीं आता
जब चढ़ता है अमीरी का बुखार।
तब कहाँ जाते हैं माँ – बाप के दिए संस्कार।
क्यों अपने ही रिश्ते बलि चढ़ाए जाते हैं।
झूठी शान की खातिर,
अपनों के समक्ष, अपने ही खून के रिश्तों के शीश झुकाए जाते हैं।
क्या यही सब देखने की खातिर,
सरकार द्वारा ‘ हम दो हमारे दो’ के नारे लगवाए जाते हैं।

आभार सहित
रजनी कपूर

Language: Hindi
1 Like · 103 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Follow our official WhatsApp Channel to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Rajni kapoor
View all
Loading...