Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
27 Mar 2017 · 3 min read

### मुक्तक ###

कुछ मुक्तक —-

(1)
भले आगाज़ ऐसा है, मगर अंज़ाम अच्छा हो |
जो मिले चार धुरन्धर तो कुछ काम अच्छा हो ||
हर बिगड़ी वो बना दें, सब मुश्किलें असां हों,,
सब तारीफ़ करें उसका वो सरेआम अच्छा हो ||

(2)
हर कोई घबरा जाता है इस स्याह रंग से |
पर देता है लगा चार चाँद लग के अंग से ||
बिन काजल सिंगार अधूरा लगे नारी का,
जैसे होती अधूरी नारी बिन पुरूष संग से ||

(3)
बारूद की ढेर पर बैठ ना देख सपना स्वर्ग का |
है जो दिलो दमाग में ना इलाज है इस मर्ज का |
सब नेस्तानबूद हो जाएगा यही हाल रहा अगर,
कैसे बचेगी ये नस्ल क्या होगा इंसानी फर्ज का

(4)
कर्म बिन कुछ यहाँ मिला कब है |
ईश बिन कुछ यहाँ हिला कब है ||
खेल सब काम और किस्मत के,,
फ़र्ज़ से फिर हमें गिला कब है ||

(5)
एक कबूतर एक कबूतरी,,
खड़े एक ही छतरी के नीचे !!
कुछ तो गड़बड़ झाला है,,
बातें करते आँखें मिंचे-मिंचे !!

(6)
कभी था धरा पर मेरा महत्त्व !
अब समाप्ति पर है जल-तत्व !
आज धूमिल हो चुकी हूँ मैं,,
अब संकट में है मेरा अस्तित्व !

(7)
सनम आओ मेरी बाँहों में धरा कुछ भी नहीं ।।
इन निगाहों को तेरे बिन आसरा कुछ भी नहीं ।।
अब मिरी साँसों को थोड़ा चैन तो दे दो अभी ,,
तुम मिरी बस मैं तेरा हूँ माजरा कुछ भी नहीं ।।

(8)
गंदला जल लोग पीने को हैं बेबस औ लाचार !!
विषाक्त जल पी-पीकर ऐसे होंगे सारे बीमार !!
फिर ऐसा दिन आएगा, जल की होगी कोताही,,
जल पिए बिन प्राणी विहिन होगा सारा संसार !!

(9)
दिखती नहीं हवा, दिखता नहीं उजाला !!
मगर ये हवा, ये उजाले ने हमें हैं पाला !!
दिखता तो प्राण वायु भी नहीं कहीं पर,,
मगर प्राण बिना ये जग है खाली प्याला !!

(10)
काम कर-करके तो मजदूर भी थकते नहीं !!
ये किसान भी खट-खटके कभी हारते नहीं !!
धनी, अमीर, पैसे वाले तो इन्हें ही होना था,,
मगर निठल्ले लोग क्यूँ धन कुबेर होते यहीं !!

(11)
गाँवों से छुटता जाए मोह,,
शहरों से बढ़ता जाता नाता !
देखके ये परिस्थिति हे भैया,,
अब मेरा मन तो डूबा जाता !!

(12)
कौन-सी हवा, कैसी ये बयार
जन-जन को सम्मोहित करती ।
भूल चले सभी गाँव को भैया,,
चकाचौंध उनको मोहित करती ।।

(13)
बच्चा बोला रुठकर एक दिन माता से –
माँ ! मुझे भी दिलवा दो खद्दर का कुर्ता |
खद्दर का पाजामा और ला दो एक टोपी
मैं बनूँगा गाँधी-सा, नेहरु-सा एक नेता ||

(14)
माता बोली नहीं बनना है नेता तुझको,
बनने दे उनको बनना नेता है जिनको !!
गाँधी, नेहरु बनना यहाँ आसान नहीं है
राजनीति करना बच्चों का काम नहीं है ||

(15)
है परवाज़ से प्रीत परिंदे को ।।
है साज से संगत साज़िंदे को ।।
होती लगाव से लगन अजीब,
है बस्ती से प्रेम हर बाशिंदे को ।।

(16)
हैं ये हमारे पूर्वजों की रूहानियाँ ।।
हैं ये कहती बहुत सारी कहानियाँ ।।
यही जिक्र छेड़ती आदिम-कथा की,
हैं ये प्राचीन-सभ्यता की निशानियाँ ।।

(17)
ख़त तो मैंने कभी लिखे नहीं !!
गर लिखे तो कभी भेजे नहीं !!
कहाँ छुपा रखे हैं मैंने उन्हें ,,
अब तो उनकी याद मुझे नहीं !!

(18)
मैं एक फूल हूँ मेरी खुशबू फ़िज़ाओं में
बहुत दूर तलक जाएगी ।
मैं चाहे इस पार रहूँ या दरिया पार
आँधियाँ रोक ना पाएंगी ।।

(19)
इस जग में हैं दो जातियाँ,,
एक कहलाता नर दूजा नारी ।।
नारी नर पर हरदम भारी,,
संपूर्ण जग ने ये सच स्वीकारी ।।

(20)
तेरी उलफ़त में पड़कर दिल अब सँवरना चाहता है ।।
मेरा आवारा दिल शराफत में ढलना चाहता है ।।
बेकार इधर-उधर भटकता है ये मेरा बदमाश दिल,,
तेरी खातिर कुछ अच्छा काम अब करना चाहता है ।।

(21)
एक सूनसान सड़क पर,,
उनसे क्या आँखें चार हुई ।
हम दो हमारे दर्जन भर,,
दुनिया सौ से हजार हुई ।।

(22)
सोने पे सुहागा, अति मन को हरसाए ।।
थोड़े की चाह में जब अधिक हम पाएं ।।
वर मिला मुँह माँगा, सोने पर सुहागा,,
तब जुबान से बरबस बोल निकल आए ।।

(23)
कल-कल, छल-छल बहकर हमसे,
क्या-क्या कहतीं नदियाँ सुन-सुन ।।
हर-हर, झर-झर चलकर झरने,
क्या-क्या कहते हैं दुनिया गुन-गुन ।।

(24)
हाथों मे गिटार है ।
मुखड़े पे बहार है ।।
मुस्काता बचपन,,
हर हाल गुलजार है ।।

(25)
मैं हूँ एक अर्थहीन कृषक ।।
हृदय में मेरे बड़ी कसक ।।
मेरा कोई है नहीं रहनुमा,,
जीवन मेरा जैसे हो नरक ।।

(26)
सुकून से भर गई माँ निज गर्भ की आहट पाकर ।।
मरती थी जी गई नवजात की मुस्कराहट पाकर ।।
नवजात संजीवनी होते हैं हरेक माँ की खातिर ,,
माँ सर्वत्र लुटा देती है शिशु की घबराहट पाकर ।।

दिनेश एल० “जैहिंद”
22. 02. 2017

Language: Hindi
Tag: मुक्तक
190 Views

Books from दिनेश एल० "जैहिंद"

You may also like:
❤इस दिल में अरमान बहुत है 💙
❤इस दिल में अरमान बहुत है 💙
Khedu Bharti "Satyesh"
सच्चा आनंद
सच्चा आनंद
दशरथ रांकावत 'शक्ति'
बसंत
बसंत
नूरफातिमा खातून नूरी
रूठना
रूठना
Shiva Awasthi
सपनों की तुम बात करो
सपनों की तुम बात करो
कवि दीपक बवेजा
मनुज जन्म का गीत है गीता, गीता जीवन का सार है
मनुज जन्म का गीत है गीता, गीता जीवन का सार...
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
तुम्हारे रुख़सार यूँ दमकते
तुम्हारे रुख़सार यूँ दमकते
Anis Shah
आज की तारीख हमें सिखा कर जा रही है कि आने वाली भविष्य की तार
आज की तारीख हमें सिखा कर जा रही है कि...
Seema Verma
वाह-वाह की लूट है
वाह-वाह की लूट है
Dr. Sunita Singh
बाल्यकाल (मैथिली भाषा)
बाल्यकाल (मैथिली भाषा)
Dinesh Yadav (दिनेश यादव)
बेटी
बेटी
Sushil chauhan
दुर्गा पूजा विषर्जन
दुर्गा पूजा विषर्जन
Rupesh Thakur
हर बार तुम गिरोगे,हर बार हम उठाएंगे ।
हर बार तुम गिरोगे,हर बार हम उठाएंगे ।
Buddha Prakash
■ लघु_व्यंग्य
■ लघु_व्यंग्य
*Author प्रणय प्रभात*
*गंगा मधुर नहान 【कुंडलिया】*
*गंगा मधुर नहान 【कुंडलिया】*
Ravi Prakash
राम-राज्य
राम-राज्य
Shekhar Chandra Mitra
💐💐प्रेम की राह पर-64💐💐
💐💐प्रेम की राह पर-64💐💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
आओ आज तुम्हें मैं सुला दूं
आओ आज तुम्हें मैं सुला दूं
Surinder blackpen
दिल और चेहरा
दिल और चेहरा
shabina. Naaz
बगल में छुरी
बगल में छुरी
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
दो शे'र
दो शे'र
डॉक्टर वासिफ़ काज़ी
ए जिंदगी ,,
ए जिंदगी ,,
श्याम सिंह बिष्ट
ईश्वर का जाल और मनुष्य
ईश्वर का जाल और मनुष्य
Dr MusafiR BaithA
तुम मेरे मालिक मेरे सरकार कन्हैया
तुम मेरे मालिक मेरे सरकार कन्हैया
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
Fastest technology since ages that is human mind .stop using
Fastest technology since ages that is human mind .stop using
Nupur Pathak
संत कबीरदास
संत कबीरदास
Pravesh Shinde
..सुप्रभात
..सुप्रभात
आर.एस. 'प्रीतम'
पिया मिलन की आस
पिया मिलन की आस
Dr. Girish Chandra Agarwal
अब कहाँ उसको मेरी आदत हैं
अब कहाँ उसको मेरी आदत हैं
Dr fauzia Naseem shad
मिली सफलता
मिली सफलता
श्री रमण 'श्रीपद्'
Loading...