मार न डाले जुदाई

देख ली
सारी खुदाई
दुहाई मेरी
जान पे
बन आई
मार ना
डाले जुदाई
दुहाई मेरी
जान पे
बन आई…
(१)
एक आशिक के
जज़्बात की
एक शायर के
हालात की
क़ातिल
बनी शहनाई
दुहाई मेरी
जान पे
बन आई…
(२)
अपनों की
महफ़िल के बदले
सपनों के
साहिल के बदले
मुझको मिली
तनहाई
दुहाई मेरी
जान पे
बन आई…
(३)
दर्द से रूह
आबाद रहेगी
मरके भी मुझे
याद रहेगी
दुनिया की
ये रुसवाई
दुहाई मेरी
जान पे
बन आई…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#नौजवान #live #life #bollywood
#गीतकार #lyrics #कवि #lyricist
#sad #love #Romantic #poetry
#जुदाई #शाम #दर्द #उदास #बदनाम