*प्यार करना न कोई, अपराध होता है (मुक्तक)*
प्यार करना न कोई, अपराध होता है (मुक्तक)
—————————————-
प्यार करना न कोई, अपराध होता है
प्यार है मुस्कान, अन्तर्नाद होता है
लोग ज्यादातर रहे हैं हिचकिचाते ही
‘आई लव यू’ कह सके, एकाध होता है
————————————–
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा,रामपुर,उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451