तुम्हारे महबूब के नाजुक ह्रदय की तड़पती नसों की कसम।
तुम्हारे महबूब के नाजुक ह्रदय की तड़पती नसों की कसम। जाओ तुम्हें एक हसीन मौका जरूर देंगे हम। जिसे कभी ना मिली है खुशी उसे कभी भी ना देंगे हम गम। मुझे छोड़कर जाने वाले खुश रहें। करेंगे खुदा से दुआ कभी उन्हें याद ना आए हम।
जाओ तुम्हें एक हसीन मौका जरूर देंगे हम।।
★IPS KAMAL THAKUR ★