Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
31 Jan 2022 · 2 min read

जागो।

देखो विघ्नों के बीच खड़ी है माता
जागो – जागो, अब जाग वीर हे भ्राता,
दुश्मन सीमा पर वह्नि प्रखर बरसाते
उठती लपटों में जलते और जलाते।

है ध्येय एक गुलशन में आग लगाना
सो रही मृत्यु को आकर त्वरित जगाना,
निर्दोषों के शोणित से रंगा वसन है
लोहित सरिता की धार, धरा व घन है।

इनमें न कहीं है दया – धर्म की धारा
मानस में अंतर्द्वन्द्व , नयन अंगारा,
मारे फिरते दुनिया के कलुष समेटे
बन सके न दायी बाप, किसी के बेटे।

शोलों के इनके शब्द ,अनल की भाषा
घातक आतंकों ने है इन्हें तराशा,
मानवता के तट पर से दूर खड़े हैं
आकण्ठ भरे पातक के पूर्ण घड़े हैं।

जीते बनकर आकाओं की कठपुतली
चेहरे पर अपने स्याह कालिमा पुत ली,
आतंकों के नित नये रंग में ढलके
मिलते कितने ही रूप यहाँ पर खल के।

आकर सीमा में विषधर है फुफकारा
लेकर जहरीले दंत , गरल की धारा,
जागो – जागो हे वीर दंत को तोड़ो
विष की धाराओं को पौरुष से मोड़ो।

निपटो उनसे जो करें पृष्ठ में खंजर
भारत में रहकर करें देश से संगर,
उन देशद्रोहियों को भी सबक सिखाना
बाहर के पहले घर की आग बुझाना।

कर दे धरती को लाल, रक्त से भर दे
माता के चरणों में अरि के सर धर दे,
गोले बरसाते हस्त हजारों काटो
नर – मुंडों से सारी धरती को पाटो।

दुश्मन गिरके जब तक निज हार न मानें
तेरी आँखों का बहता ज्वार न जानें,
फन को चरणों से होगा तुझे कुचलना
शोलों – अंगारों पर होगा नित चलना।

हिन्दू – मुस्लिम का भेद न यारों मानो
तू शूरवीर अपनी सत्ता पहचानो,
राणा प्रताप का रक्त तुम्हारी रग में
है कौन सहे तेरा प्रहार इस जग में!

हर द्वन्द्व छोड़ आपस के बनो सहारे
इस मातृभूमि के ही वंशज हैं सारे,
मंदिर – मस्जिद का वृथा तर्क, बँटवारा
है एक शक्ति जिसकी बहती शत – धारा।

कलह – फूट से देश नहीं चलता है
प्रतिशोधों का जब अनल जिगर जलता है,
अपने जब तक अपनों की कुटिया जारें
नित्य नई बनतीं दिल में दीवारें।

जब तक मानव अन्यायी के दर झुकता
दानव का बढ़ता क्रूर कदम न रुकता,
आलस्य बीच घिरके जब नर सोता है
सम्मान, धर्म, धन और धरा खोता है।

नत होने से सागर पथ कभी न देता
कलयुग, द्वापर, हो रामराज्य या त्रेता,
हे वीर उठा ले धनुष, दहकता शर है
बहती जिसकी रग आग बली वह नर है।

काँटों पर चल अरिजन से लड़ना होगा
धधके अंगारों से उर भरना होगा,
नयनों में उबले लहू, बहे चिनगारी
मरना ही है तो आज करो तैयारी।

निष्कंटक करना है भारत को जागो
विचलित करने वाले दुर्गुण सब त्यागो,
कह दो दुश्मन को वीर, बली हम आते
अस्त्रों – शस्त्रों के साथ ध्वजा फहराते।

अनिल मिश्र प्रहरी।

Language: Hindi
Tag: कविता
362 Views
You may also like:
भूख
भूख
श्री रमण 'श्रीपद्'
शेर
शेर
Rajiv Vishal
कौन ख़ामोशियों को
कौन ख़ामोशियों को
Dr fauzia Naseem shad
मंजिल का ना पता है।
मंजिल का ना पता है।
Taj Mohammad
बाहों में आसमान
बाहों में आसमान
Surinder blackpen
एक सन्त: श्रीगुरु तेग बहादुर
एक सन्त: श्रीगुरु तेग बहादुर
Satish Srijan
रामचरितमानस (मुक्तक)
रामचरितमानस (मुक्तक)
नीरज कुमार ' सरल'
सोच एक थी, दिल एक था, जान एक थी,
सोच एक थी, दिल एक था, जान एक थी,
Vaishnavi Gupta (Vaishu)
एक प्रेमिका की वेदना
एक प्रेमिका की वेदना
Ram Krishan Rastogi
तुम यूं मिलो की फासला ना रहे दरमियां
तुम यूं मिलो की फासला ना रहे दरमियां
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी"
गीता के स्वर (1) कशमकश
गीता के स्वर (1) कशमकश
डा. सूर्यनारायण पाण्डेय
गाछ (लोकमैथिली हाइकु)
गाछ (लोकमैथिली हाइकु)
Dinesh Yadav (दिनेश यादव)
"ऐ जिन्दगी"
Dr. Kishan tandon kranti
शब्दों के अर्थ
शब्दों के अर्थ
सूर्यकांत द्विवेदी
जंजीरों मे जकड़े लोगो
जंजीरों मे जकड़े लोगो
विनोद सिल्ला
आग्रह
आग्रह
Rashmi Sanjay
कुछ गङबङ है!!
कुछ गङबङ है!!
Dr. Nisha Mathur
🚩सहज बने गह ज्ञान,वही तो सच्चा हीरा है ।
🚩सहज बने गह ज्ञान,वही तो सच्चा हीरा है ।
Pt. Brajesh Kumar Nayak
■ एक नारा, एक दोहा-
■ एक नारा, एक दोहा-
*Author प्रणय प्रभात*
माँ की गोद में
माँ की गोद में
Surya Barman
तितली
तितली
Manshwi Prasad
Writing Challenge- उम्र (Age)
Writing Challenge- उम्र (Age)
Sahityapedia
If life is a dice,
If life is a dice,
DrChandan Medatwal
A Donkey and A Lady
A Donkey and A Lady
AJAY AMITABH SUMAN
रूठते-मनाते,
रूठते-मनाते,
Amber Srivastava
मानव जीवन में तर्पण का महत्व
मानव जीवन में तर्पण का महत्व
Santosh Shrivastava
विद्रोही
विद्रोही
Shekhar Chandra Mitra
एक झूठा और ब्रह्म सत्य
एक झूठा और ब्रह्म सत्य
ज्ञानीचोर ज्ञानीचोर
💐अज्ञात के प्रति-98💐
💐अज्ञात के प्रति-98💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
*पुस्तक समीक्षा*
*पुस्तक समीक्षा*
Ravi Prakash
Loading...