Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
3 Jul 2023 · 4 min read

वो मूर्ति

“शहर के जाने-माने एरिया में स्थित यह कोठी काफ़ी पुरानी और बड़ी थी। कमरे भी बहुत से थे इस कोठी में। कभी इस कोठी में किसी मूर्तिकार का परिवार रहता था। परिवार सभ्य एवं सुसंस्कृत था। बहुत से सदस्यों वाला यह परिवार अत्यन्त खुशहाल एवं मस्त था।”
इस प्रकार मूर्ति ने अपनी कहानी का आरम्भ कर दिया, अब आप सोचेंगे कौन सी मूर्ति, कैसी कहानी? दरअसल शहर की यह पुरानी कोठी जिसमें स्थित मूर्ति से जुड़ी घटना का यहाँ वर्णन होने वाला है, से मेरा बचपन का कुछ लगाव सा रहा है। यही लगाव आज मुझे उम्र के इस पचासवें पड़ाव में यहाँ ले आया है। बचपन में कभी मिलना हुआ था उस मूर्तिकार व उसके परिवार से। तभी उसकी तराशी बहुत सी मूर्तियाँ भी देखने को मिली थीं। आज जब यहाँ पहुँची तो सब बदला हुआ है। मूर्तिकार नहीं रहा। परिवार भी शायद उसके बाद बिखर गया है। कुछ ही सदस्य यहाँ पहुँचने पर नजर आये किन्तु उन्हें मुझमें रुचि प्रतीत नहीं हुई अतः मैंने भी उन पर विशेष ध्यान नहीं दिया। इतना समय ही कहाँ है? मेरा आकर्षण तो मूर्तिकार व उसकी तराशी अनगिनत सुन्दर मूर्तियाँ हैं जो मुझे यहाँ तक लायी हैं। मूर्तिकार नहीं रहा, ऐसा औपचारिकता वश परिवार के यहाँ मौजूद एक सदस्य ने सूचित किया और अपने कार्य में व्यस्त हो गया। मूर्तियों के विषय में पूछने पर एक कमरे की ओर संकेत कर दिया। कमरा खोल दिया गया। मैं भीतर चली आयी, देखा कि कमरे की व्यवस्था बस ठीक-ठाक है और मूर्तियाँ भी केवल दो दिखीं – पहली मूर्ति गम्भीर, उदास झुर्रीदार चेहरा लिए बूढ़ी स्त्री की और दूसरी मूर्ति। हाँ; यह वही मूर्ति है जिसे मैंने बचपन में कभी देखा था। मूर्ति की विशेषता इसका भावपूर्ण चेहरा था जो स्वयं में सादगी भरी सुन्दरता संजोए था। गौर से देखा, यह आज भी ठीक वैसा ही था। एक अजब सी शालीनता, सौम्यता लिए, साथ ही आँखों की जीवंत चमक व होठों की निश्चल मुस्कान बरबस अपनी ओर ध्यान आकर्षित कर लेती थी। मूर्ति एक युवती की थी। वर्षों बाद आज भी मूर्ति ने कमरे में कदम रखने व दृष्टि पड़ने के साथ ही सहज भाव से मुझे अपनी ओर आकर्षित कर लिया। कमरे की व्यवस्था व दूसरी मूर्ति की उपस्थिति भुला मैं एकटक इस मूर्ति को देखते हुए वहीं पास रखे एक पुराने स्टूल पर बैठ गयी और मूर्ति के भावपूर्ण चेहरे की सुन्दरता में खो गयी। मूर्ति भी जैसे मेरी प्रतीक्षा में थी। मेरी आत्मीयता की आँच पाते ही बोल उठी और अपनी कहानी सुनाने लगी।
” मूर्तिकार को अपनी कला से बेहद लगाव था किन्तु मूर्ति बनाना उसका शौक था, पेशा नहीं। वह अक्सर खाली समय में मूर्तियाँ बनाता था और करीने से उनका रखरखाव भी करता था। वैसे वो एक व्यापारी था और व्यापार द्वारा रोजी-रोटी कमाता था। अपनी तराशी मूर्तियाँ वह अक्सर अपने मिलने वालों को दिखाकर उनकी प्रशंसा प्राप्त करता, अनेकों बार मूर्तियाँ उपहार में अपने मित्रों व रिश्तेदारों को दे देता। धीरे – धीरे मूर्तिकार की उम्र ढलने लगी और स्वास्थ्य शिथिल पड़ गया। अब मूर्ति तराशने हेतु उसकी ऊर्जा व कुशलता उसका साथ नहीं देती थी, सो मूर्ति बनाना बंद हो गया। मूर्तिकार ने अपने जीवनकाल में जितनी भी मूर्तियाँ बनायी, उनमें से जो मूर्ति उसने सर्वप्रथम तराशी थी, वही उसे सर्वप्रिय थी। उस मूर्ति से उसका लगाव अटूट था। वह उससे इतना स्नेह देता, मानो वह मूर्ति न होकर उसकी पुत्री हो। उसे अपने कक्ष में वह विशेष देखरेख में रखता, अपने सुख – दुःख बाँटता, उसे सजाता –
संवारता। एक दिन इसी अत्यधिक लगाव के चलते मूर्ति मूर्तिकार के हाथों से छिटककर कमरे की दीवार से हल्के से टकराकर चोटिल हुई और उसके पाँवों में दोष आ गया। यह उन दिनों की बात है, जब मूर्ति बने कुछ ही दिन हुए थे। मूर्तिकार ने स्नेहवश इस दोष को सुधारने हेतु अपनी सम्पूर्ण कला का प्रयोग किया किन्तु दोष मिटना तो दूर छिप भी न पाया। देखनेवाले जब भी देखते नजरों में आ ही जाता। लेकिन मूर्ति का समस्त सौन्दर्य तो उसके चेहरे पर झलकता था। देखनेवालों की दृष्टि जब उसकी ओर उठती तो फिर हटाये से न हट पाती। यही कारण था कि मूर्तिकार को मूर्ति के लिए अत्यधिक प्रशंसा एवं सम्मान प्राप्त हुआ। रिश्तेदारों, मित्रों से मूर्ति चर्चित होते हुए आस – पास के लोगों में भी प्रशंसा पाती रही और मूर्तिकार के तो मानो इसमें प्राण ही बसने लगे। वक्त गुजरा, मूर्तिकार परलोकवासी हो गया। मूर्ति की देखरेख उसके उत्तराधिकारियों की जिम्मेदारी हो गयी। पहला उत्तराधिकारी पिता की भांति ही मूर्ति से लगाव रखता था। अतः उसने मूर्ति की देखरेख का प्रयास यथाशक्ति किया और व्यवस्था बनाए रखी। किन्तु उत्तराधिकारी की असमय मृत्यु के पश्चात मूर्ति की देखरेख समुचित न रही। मूर्ति आज भी चेहरे पर वही सौम्यता, सुन्दरता व जीवंतता का भाव लिये कक्ष में अपने स्थान पर खड़ी है। बूढ़ी स्त्री की मूर्ति भी समीप उसका साथ निभा रही है। उसकी आँखों में उदासी व गम्भीरता दोनों मूर्तियों के अकेलेपन को दर्शा रही है।”
“दीदी वापिस नहीं चलोगी क्या?” किसी ने हाथ कंधे पर रखकर हिलाया तो जैसे किसी स्वपन से जाग उठी मैं ! देखा तो मेरा मु्ँहबोला भाई राजी मेरे समीप खड़ा था। उठी और उठकर भारी कदमों से राजी के साथ चल पड़ी वापसी के लिए। जाते-जाते मूर्ति पर नजर डाली, वो खामोश लगी मानो सब कह चुकी हो। मैं भारी कदमों और भारी मन सहित राजी के साथ कोठी के बाहर खड़ी अपनी गाड़ी में आकर बैठ गयी। गाड़ी वापसी के लिए आगे बढ़ने लगी। साथ ही मेरे विचार भी बढ़ने लगे। सोच रही थी, क्या मूर्ति सचमुच बात कर रही थी या उसके चेहरे पर मेरे ही भाव थे? आखिर पिता और भाई के देहांत के बाद मैं भी तो सभी साथियों व रिश्तेदारों के बीच होकर उस मूर्ति की भांति ही अकेली हूँ। कुछ पास है तो ईश्वर की दी जिन्दगी के प्रति विश्वास, हौसला और उम्मीद कि जिन्दगी हर हाल में प्रभु से प्राप्त खूबसूरत वरदान है।
रचनाकार :- कंचन खन्ना,
मुरादाबाद, (उ०प्र०, भारत)।
सर्वाधिकार, सुरक्षित, (रचनाकार)।
दिनांक :- ०१.०४.२०२१.

1 Like · 2 Comments · 437 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Kanchan Khanna
View all
You may also like:
ये प्यार की है बातें, सुनलों जरा सुनाउँ !
ये प्यार की है बातें, सुनलों जरा सुनाउँ !
DrLakshman Jha Parimal
सुप्रभात
सुप्रभात
डॉक्टर रागिनी
बेनाम जिन्दगी थी फिर क्यूँ नाम दे दिया।
बेनाम जिन्दगी थी फिर क्यूँ नाम दे दिया।
Rajesh Tiwari
गणेश जी पर केंद्रित विशेष दोहे
गणेश जी पर केंद्रित विशेष दोहे
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
रक्षा बंधन
रक्षा बंधन
Swami Ganganiya
आपसे होगा नहीं , मुझसे छोड़ा नहीं जाएगा
आपसे होगा नहीं , मुझसे छोड़ा नहीं जाएगा
Keshav kishor Kumar
ऋतु बसंत
ऋतु बसंत
Karuna Goswami
"कारण"
Dr. Kishan tandon kranti
मत गुजरा करो शहर की पगडंडियों से बेखौफ
मत गुजरा करो शहर की पगडंडियों से बेखौफ
©️ दामिनी नारायण सिंह
वसन्त का स्वागत है vasant kaa swagat hai
वसन्त का स्वागत है vasant kaa swagat hai
Mohan Pandey
"मनमीत मेरे तुम हो"
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी"
एक तमाशा है
एक तमाशा है
Dr fauzia Naseem shad
देख कर उनको
देख कर उनको
हिमांशु Kulshrestha
मेरे अंतस में ......
मेरे अंतस में ......
sushil sarna
2408.पूर्णिका🌹तुम ना बदलोगे🌹
2408.पूर्णिका🌹तुम ना बदलोगे🌹
Dr.Khedu Bharti
जो लोग बाइक पर हेलमेट के जगह चश्मा लगाकर चलते है वो हेलमेट ल
जो लोग बाइक पर हेलमेट के जगह चश्मा लगाकर चलते है वो हेलमेट ल
Rj Anand Prajapati
गणपति स्तुति
गणपति स्तुति
Dr Archana Gupta
जीवन का कठिन चरण
जीवन का कठिन चरण
पूर्वार्थ
फितरत या स्वभाव
फितरत या स्वभाव
विजय कुमार अग्रवाल
सबसे कठिन है
सबसे कठिन है
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी
Neeraj Agarwal
♥️राधे कृष्णा ♥️
♥️राधे कृष्णा ♥️
Vandna thakur
खुश है हम आज क्यों
खुश है हम आज क्यों
gurudeenverma198
भारत के बदनामी
भारत के बदनामी
Shekhar Chandra Mitra
मां की जीवटता ही प्रेरित करती है, देश की सेवा के लिए। जिनकी
मां की जीवटता ही प्रेरित करती है, देश की सेवा के लिए। जिनकी
Sanjay ' शून्य'
अयोध्या
अयोध्या
सत्यम प्रकाश 'ऋतुपर्ण'
प्रेम नि: शुल्क होते हुए भी
प्रेम नि: शुल्क होते हुए भी
प्रेमदास वसु सुरेखा
खाने पीने का ध्यान नहीं _ फिर भी कहते बीमार हुए।
खाने पीने का ध्यान नहीं _ फिर भी कहते बीमार हुए।
Rajesh vyas
बिल्ली की लक्ष्मण रेखा
बिल्ली की लक्ष्मण रेखा
Paras Nath Jha
वृंदावन की कुंज गलियां
वृंदावन की कुंज गलियां
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
Loading...