संघर्ष पथ
![](https://cdn.sahityapedia.com/images/post/3b71744408aa5d65eeecc2fb648f773c_bdeb361b0845e0206e8a85d9e8742b22_600.jpg)
रख अपनी दिल में तू हौसला
एक दिन कर लेगा
तू फतेह विश्व को
मत हारना हिम्मत तू,
चाहे आए समंदर-पहाड़ तेरे आगे,
चाहे कंटीले रास्ते हो तुम्हारे,
चाहे आगे तकरार हो या पीछे दरार हो
ऐ मुसाफिर पीछे मत हटना तुम,
बस हिम्मत बांधे रखना
अपने कर्तव्यपथ से तुम मत भटकना,
चाहे आए लाख बाधाएं
पार कर उन बाधाओं को
अपने पथ पर डटे रहना,
आज नहीं तो कल
तू होगा अपनी मंजिल पर |
जितना होगा कठिन रास्ता
करोगे जितना तुम संघर्ष,
पाकर अपनी मंजिल को
खुशी मिलेगी तुम्हें उतना |