Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Apr 2018 · 1 min read

..."सच"...

(…#सच…)

हर कदम फूंक के रखना,
कहीं कांटा न चुभ जाए।
हर अपने का हाथ पकड़े रखना,
कहीं बीच राह में छूट न जाए।।
क्योंकि हर किसी मोड़ पर,
अक्सर अपने साथ छोड़ दिया करते हैं।
और वो अपने ही होते हैं,
जो दूसरों की भीड़ में नजर आया करते हैं।।

…..#विकाश गुप्ता..

Loading...