Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Mar 2018 · 1 min read

तूने देख ली मुझे इस नजर

तूने देख ली मुझे इस नजर
भूल गया मैं अपना भी घर

कातिल निगाहें न जाने क्या
हो मुहब्बत से अब कैसा डर

ख़ामोश लबों से उसने कहा
आओ चले इश्क की डगर

दिल तेरी ओर खींचा जा रहा
मीठी बातों से ढ़ाओ न कहर

राही भी अब रहता गुमनाम
देख ली जब से रश्क़े क़मर

? रवि कुमार सैनी ‘राही’

Loading...