Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Jan 2018 · 1 min read

नव वर्ष मंगलमय हो

नव वर्ष मंगलमय हो

जन-जन के घर-आँंगन में
सुख का सूर्योदय हो,
मिटे गरीबी और अशिक्षा
सच्चाई की जय हो।

जन-जन के उर सिंधु में
प्रेम-प्रीत लहराए,
रोग-शोक का नाम नहीं हो
सुख का वैभव इतराए।

सपने सब के सब सच हों
जन जीवन मधुमय हो,
करे तरक्की देश हमारा
नव वर्ष मंगलमय हो।

✍© डॉ.विवेक कुमार
एम ए द्वय, यूजीसी नेट, पीएचडी।

Loading...