Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Jan 2018 · 1 min read

नववर्ष मुबारक हो

नूतन वर्ष संग नूतन-सा नमन हो जाए।
यश धन धर्म प्रेम में मन मग्न हो जाए।।

हज़ारों हज़ार तोहफ़े मिलें आपको यारो।
जीवन आपका खिलता चमन हो जाए।।

सूर्य की किरण-सी ज़िन्दगी हो उज्ज्वल।
दुवा है पहलू में हर ख़ुशी संलग्न हो जाए।।

रंगमंच पर ऐसा किरदार निभाओ साथी।
अमर हो जीवन सबके लिए फ़न हो जाए।।

इश्क़ में सब्र के मोती बिखरने न देना तुम।
ख़ूब हँसना जब प्यार में तर दामन हो जाए।।

परवर-दिगार साथियों को वो ख़ुशी दे देना।
जिसे पाकर हृदय से आपमें लगन हो जाए।।

वर्ष बदला दिल न बदला न बदलेगा कभी।
टूटकर दिल चाहे मेरा एक दर्पण हो जाए।।

उम्मीद की लो जलाए ही रखना तुम हमेशा।
हसरत रूठकर चाहे ख़ाक में दफन हो जाए।।

नूतन वर्ष यह आपको भी नूतन करदे यारो।
जीवन आपका मस्ती से भरा सावन हो जाए।।

गलती से भी किसी का दिल न तोड़ना प्रीतम।
शोहरते-पायदान पर चाहे कुबेर- धन हो जाए।।

नववर्ष की आप सभी को हृदयतल से शुभकामनाएँ
एवं बधाइयाँ।
आपका अनमोल जीवन मंगलमयी हो।

राधेयश्याम बंगालिया प्रीतम
**********************

Loading...