≈≈≈ मेहनत बनाम किस्मत ≈≈≈
मेहनत बनाम किस्मत
// दिनेश एल० “जैहिंद”
मेहनत से सारी बलाएं टल जाती हैं ।
कर्म के भय से शिला पिघल जाती है ।।
कर्मवीरों को हिमगिरि भी चुमता है ।
सागर नीर सोखकर राहें छोड़ता है ।।
कर्मठों के आगे मुसीबतें नहीं भोंकतीं ।
चट्टानें भी खुशी-खुशी रास्ता छोड़तीं ।।
वायु भी देख निज दिशा बदल देता है ।
तूफ़ान भी देख इन्हें दूर भाग जाता है ।।
कायरों को हर खुशी दर से भगाती है ।
वीरो को हर प्रसन्नता पास बुलाती है ।।
अपने हाथ हैं दो तो साथ जगन्नाथ है ।
हिम्मत साथ हो गर सफलता पास है ।।
साहस साहसी का सारथी हर समय है ।
हिम्मती ही धरती पर जिता निर्भय है ।।
===============
दिनेश एल० “जैहिंद”
19. 07. 2017