Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Sep 2017 · 1 min read

श्राद्ध

श्राद्ध पक्ष आया है फिर से
कौओं ने इक सभा बुलाई
घर घर की खबरें लाकर के
इक दूजे को बैठ सुनाई
इक बोला जिस घर की छत पर
रोज में बैठा करता हूँ
उस घर मे बूढ़ों को निशदिन
मरते देखा करता हूँ
रोज लड़ाई उनके कारण
घर मे होती रहती हैं
बूढ़ी आंखें खोई खोई सी
आँसू भरी ही रहती हैं
फटे पुराने कपड़े पहने
आँगन में बैठे रहते हैं
टूटी ऐनक से अखबार
रोज पढ़ा वो करते हैं
और कौये भी बोले मिलकर
हमने भी ये देखा है
मर्यादा और संयम की भी
देखी टूटी रेखा है
रूखी सूखी ही खाकर बस
वक़्त गुजारा करते हैं
ये कड़वे घूँट अपमान के
चुपचाप पी लिया करते हैं
ऐसे घर मे श्राद्ध कराने
का बोलो क्या मतलब है
हलुआ पूरी खीर खिलाने
का रहा न कोई सबब हैे
करते हैं हम प्रण उस घर का
अन्न नहीं हम खाएंगे
जिस घर मे बूढ़ों का आदर
मान नहीं हम पाएंगे

डॉ अर्चना गुप्ता
06-09-2017

Loading...