Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 May 2017 · 1 min read

जब से छोड़ा है तूने साथ

जब से छोड़ा है तूने साथ हमने संभलना सीख लिया है,
मौसम के जैसा अब हमने भी बदलना सीख लिया है,
जिसको देखकर तुम ओझल करते थे हमे अक्सर,
हमने भी अब उसके लिए मचलना सीख लिया है,
बस सीख न सके तुमसे नफरत करना आज तक,
तभी हमने दूसरी राह से निकलना सीख लिया है,

Loading...