Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Apr 2017 · 1 min read

क्यों इश्क हुआ हमको

जो भूल चुके हमको
हम याद करें उनको
क्या सोच रहा ये दिल
क्यों तड़पाये खुदको

?????????

क्यों इश्क में ये जलता
क्यों सूरज सा ढलता
दिल ठोकर खा भी चुका
क्यों फिर भी मचलता

?????????

क्यों याद वो आती है
क्यों दर्द वो लाती है
सपनों में आ आकर
क्यों रातों को जगाती है

?????????

क्यों सूनी लगे महफिल
क्यों तड़प रहा ये दिल
जब नामुमकिन है ये
क्यों कहता उनसे मिल

?????????

क्यों इश्क हुआ हमको
दिल चाह रहा रम को
अब बहुत तड़प चुके हम
दिल भूलना चाहे तुमको

?????????

Loading...