Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Mar 2017 · 1 min read

रूला देती है जिंदगी

कभी हँसते हँसते रूला देती है जिंदगी,
कभी रोते रोते हँसा देती है जिंदगी|
अपना है कोन पराया है,
मुस्किल मे बता देती है जिंदगी||

सुख देकर दुख को हरती है,
पाप पुन्य सब कुछ करती है|
बेदो धर्म कुरानो को भी,
याद करा देती है जिंदगी||

अपना पराया भेद न समझे,
राह ऐसी दिखा देती है जिंदगी|
ठोकर खाकर संभले जो,
वो मार्ग वता देती है जिंदगी||

Loading...