Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Jan 2017 · 1 min read

ऐसे भी लोग

पलटा ट्रक
सब्जियाँ हैं बिखरी
लूटते लोग
घायल ड्राइवर
खून तर बतर

कोई न देखे
घायल ड्राइवर
लूटते लोग
आखिरी होती साँसें
बेबस औ लाचार

कहाँ इंसान
कहाँ इंसानियत
सब्ज़ी लूटते
दम तोड़े इंसान
ऐसे भी होते लोग

यह दुनियाँ
बन गयी स्वार्थी
कहाँ गये वो
मसीहा औ इंसान
बचाते जो ये जान

नोट:-
दुर्घटना में सब्ज़ी से भरा ट्रक पलट गया और सब्जियां सड़क पर बिखर गयीं..
ड्राइवर बुरी तरह घायल और लहूलुहान आखिरी साँसे गिन रहा था ..लोगों की
भीड़ सब्ज़ी लूट रही थी…किसी ने भी उसे अस्पताल ले जाने या पुलिस को
बताने की जरूरत नहीं समझी..जब कि आजकल लगभग सभी के पास
मोबाइल फोन होते हैं..

शायद समय से अस्पताल पहुँच जाने से उस ड्राइवर की जान बच जाती ..जो
तथाकथित इंसानो के इस स्वार्थी व्यवहार के कारण चली गयी..

क्या ऐसे लोग भी.. अपने को इंसान कहलाने के हकदार है…उत्तर आप पर
छोड़ता हूँ…

(एक टी वी रिपोर्ट पर आधारित)

Loading...